
अखिलेश यादव बोले- पीएम पद के लिए हमारे पास बहुत विकल्प, बीजेपी अपनी बताए
लखनऊ.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हमारे पास बहुत विकल्प हैं। हमारे देश में नेतृत्व जनता खुद तय कर लेती है। आने वाले समय में जल्दी ही महागठबंधन का नेता तय होगा। इस बार देश नये प्रधानमंत्री की तैयारी कर रहा है। और हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई च्वॉइस हैं, लेकिन अगर भाजपा के पास कोई नया प्रधानमंत्री हो तो बताएं, जबकि बीजेपी के पास 40 से ज्यादा दल हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा बेरोजगार भारत में ही रहते हैं, इसका भी डंका बज रहा है। स्टडी बताती हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बीमारी भी भारत में ही फैल रही है। सबसे ज्यादा कैंसर पीड़ित भारत में ही हैं। आने वाले समय में कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा भारतीयों को ही है। देश में शिक्षा का क्या है? देश में ही मॉब लिचिंग की घटनाएं हो रही हैं। भीड़ कहीं भी लोगों को मार दे रही है। दुनिया में इसका भी तो डंका बज रहा होगा?
अखिलेश यादव ने दुनिया में भारतीय जनता पार्टी ने ही सबसे ज्यादा झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा दिया गया था, वह आज भी इंतजार कर रही हैं कि चुनाव आए तो बताएं सिलेंडर कैसे भरा जाता है। नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ। थानों, तहसीलों में विधायक, मंत्री क्या कर रहे हैं? उन्हें देखना चाहिए।
बीजेपी विधायक साधना के जरिए बीजेपी पर निशाना
मुगलसराय की भाजपा विधायक साधना सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने मायावती को लेकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह राजनीति में कोई करता है क्या? राजनीति में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि बीते वर्षों में इनकी राजनीतिक भाषा और व्यवहार देख चुकी जनता 2019 में इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। जो लोग भारतीय संस्कृति की दुहाई देते नहीं थकते, सोचिये उनकी भाषा क्या है? उन्होंने कहा कि सिर्फ छोटी इकाई ही नहीं, सबसे ऊंचे पद पर बैठने वालों की भी भाषा यही है। ये फ्रस्टेशन और डिप्रेशन मिला दो, यही है। आगे चुनाव करीब आ रहा है। अभी तो कुछ लोगों की भाषा और निचले स्तर पर जाएगी।
...ताकि पता चले काम कौन कर रहा है?
वाराणसी में 21 से 23 जनवरी तक चलने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कुंभ में नहाने के बाद यूपी में इन्वेस्टमेंट होगा। उन्होंने कहा कि वह एनआरआई का स्वागत करते हैं। वह आयें और काशी देखें। कुंभ भी देखें। साथ ही लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर भी जाएं, ताकि पता चले कि काम कौन कर रहा है।
यह दान करे सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि भारत सरकार कुंभ में अच्छा काम कर रही है। कुंभ में दान का विशेष महत्व है। हमारी मांग है कि भारत सरकार यूपी को किला दान कर दे और सेना को यमुना किनारे शिफ्ट कर दिया जाये, जहां बहुत सी जमीन पड़ी है।
राम, सीता और लक्ष्मण को भी मिले पेंशन
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी साधु-संतों को कम से कम 20-20 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दे। रामलीला में काम करने वाले सभी कलाकारों को भी पेशन मिलना चाहिये। इनमें राम, सीता और लक्ष्मण का रोल करने वालों के साथ रावण का भी किरदार निभाने वालों को पेंशन मिलनी चाहिये। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर वह गरीब महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन देंगे।
Published on:
21 Jan 2019 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
