
सपा से आई बड़ी खबर, अपर्णा यादव को झटका, लखनऊ कैंट से इनको मिला टिकट, देखिए प्रत्याशियों की लिस्ट
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव 2019 के लिए दो सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने लखनऊ कैंट सीट से मेजर आशीष चतुर्वेदी व गोविंदनगर, कानपुर सीट से सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एेसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि लखनऊ कैंट से सपा की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट मिल सकता था, पर मेजर आशीष चतुर्वेदी को लखनऊ कैंट से टिकट देकर इन सभी बातों पर अब पूर्ण विराम लगा दिया है।
गौरतलब है कि 2017 में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव थीं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी के सिर्फ तीन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। इनमें लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव, इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव तथा जौनपुर के मल्हनी से पारसनाथ यादव के पक्ष में मुलायम सिंह यादव ने कई जनसभा की थी।
Published on:
27 Sept 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
