15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha election के लिए सपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 12, 2019

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। रामजी लाल सुमन को हाथरस से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है, तो वहीं राजेंद्र एस विंद को मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया गया है। समाजवादी पर्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की गई है। कुल मिलाकर सपा की ओर से 11 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- साक्षी महाराज के धमकी भरे खत के बाद आया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जवाब, दिया यह बड़ा बयान

इससे पहले 9 उम्मीदवारों का हो चुका है ऐलान-

इससे पहले आठ मार्च को दो सपा की ओर से दो सूचियां जारी की गई थीं। जिसमें मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था। वहीं महिला प्रत्याशियों में डिंपल यादव को कन्नौज, हरदोई सुरक्षित सीट से उषा वर्मा व लखीमपुर से पूर्वी वर्मा के संसदीय चुनाव का टिकट दिया गया था।

ये भी पढ़ें- बसपा सरकार में प्रमुख सचिव रहे नेतराम के 12 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, मिली 100 करोड़ की सम्पत्ति, मचा हड़कंप