25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार पर भड़के संजय निषाद, बोले- मुझे पैसा ही नहीं दे रहे, सीएम से करुंगा शिकायत

मछुआरा समुदाय के लिए बजट ना मिलने पर संजय निषाद नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मछुआरा समुदाय का यह अपमान है। मैं सीएम योगी से शिकायत करुंगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 01, 2023

sanjay_nishad.jpg

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद

बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मतस्य विभाग को बजट ना मिलने से नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मछुआरा समुदाय का अपमान है। अगर मछुआरा समुदाय के लिए बजट से पैसा नहीं मिलेगा तो काम कैसा होगा। इसकी शिकायत वह सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के समय बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में मछुआ कल्याण कोष गठित करने की घोषणा की थी। अगर उन्हें इस कल्याण के लिए पैसे नहीं देने थे तो इसका गठन क्यों किया।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि के साथ बारिश

यह भी पढ़ें: Aligarh News: पत्नी पति से बोली- धर्म बदलो, तभी साथ रहूंगी, नहीं तो कर दूंगी खत्म

संकल्प पत्र में 25 करोड़ देने का किया था प्रावधान
संजय निषाद ने बताया कि बजट में मछुआरा समुदाय के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। इस पैसे से मछुआरा समुदाय के लोगों को बरात घर, सामुदायिक भवन, शिक्षा, उपचार आदि में मदद के लिए पैसे दिए जाने थे। जब पैसा मांगा गया तो वित्त विभाग ने यह कहकर आपत्ति लगा दी कि अभी लाभार्थियों का चयन नहीं हुआ है।

300 लाभार्थियों की भेजी गई थी सूची
मंत्री ने बताया कि 300 लाभार्थियों की सूची भेजी गई। इसके बावजूद वित्त विभाग ने धन जारी नहीं किया गया। उन्होंने इसके बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी से भी बात की तो उन्होंने बजट देने से इन्कार कर दिया। अब वह कह रहे हैं कि सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर ने लगाए आरोप बोले- निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति के साथ आरक्षण में हुई दिन दहाड़े डकैती