
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद
बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मतस्य विभाग को बजट ना मिलने से नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मछुआरा समुदाय का अपमान है। अगर मछुआरा समुदाय के लिए बजट से पैसा नहीं मिलेगा तो काम कैसा होगा। इसकी शिकायत वह सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के समय बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में मछुआ कल्याण कोष गठित करने की घोषणा की थी। अगर उन्हें इस कल्याण के लिए पैसे नहीं देने थे तो इसका गठन क्यों किया।
संकल्प पत्र में 25 करोड़ देने का किया था प्रावधान
संजय निषाद ने बताया कि बजट में मछुआरा समुदाय के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। इस पैसे से मछुआरा समुदाय के लोगों को बरात घर, सामुदायिक भवन, शिक्षा, उपचार आदि में मदद के लिए पैसे दिए जाने थे। जब पैसा मांगा गया तो वित्त विभाग ने यह कहकर आपत्ति लगा दी कि अभी लाभार्थियों का चयन नहीं हुआ है।
300 लाभार्थियों की भेजी गई थी सूची
मंत्री ने बताया कि 300 लाभार्थियों की सूची भेजी गई। इसके बावजूद वित्त विभाग ने धन जारी नहीं किया गया। उन्होंने इसके बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी से भी बात की तो उन्होंने बजट देने से इन्कार कर दिया। अब वह कह रहे हैं कि सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
Updated on:
01 Apr 2023 07:51 pm
Published on:
01 Apr 2023 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
