Video: मेयर चुनाव की प्रत्याशी काजल निषाद की जाति पर सवाल उठाए, संजय निषाद ने बाकी पार्टियों पर भी लगाए आरोप
यूपी के मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर मेयर चुनाव में सपा प्रत्‍याशी रहीं काजल निषाद की जाति को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने चंदौली में कहा कि काजल निषाद वास्तव में निषाद नहीं।निषाद वो होता है जो निषाद कुल में जन्म ले।