
लखनऊ. फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation Of India - FCI) ने वॉचमैन के कुल 408 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सभी भर्तियां उत्तर प्रदेश रीज़न के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2017। पदों की संख्या आवश्यकता पड़ने पर घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी
पदों की संख्या (Number of Vacancy)
एससी के उम्मीदवापरों के लिये पदों की संख्या - 86
एसटी के उम्मीदवापरों के लिये पदों की संख्या - 04
ओबीसी के उम्मीदवापरों के लिये पदों की संख्या - 110
अनारक्षित के उम्मीदवापरों के लिये पदों की संख्या - 208
योग्याता (Eligibility)
- मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन उम्मीदवारों के लिए 01 सितम्बर 2017 तक आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वे ही केवल इन पदों के लिए योग्य हैं।
- उम्म्मीद्वार जो क्वालिफाइंग परीक्षा में उपस्थित रहे हैं या उनके उत्तीर्ण/परिणाम के प्रमाण को 01 सितम्बर 2017 तक समाचार पत्र/वेबसाइट आदि के माध्यम से सार्वजनिक डोमेन में घोषित नहीं किया गया है वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
01 सितम्बर 2017 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान (Salary)
8100 से 18070 रूपए
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा और फिज़िकल इंड्यूरेंस टेस्ट( शारीरिक मापदंड परीक्षा ) के जरिये उम्मीदवार का चयन होगा।
- लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शरीरिक मानदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- अंतिम चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। शारीरिक मापदंड परीक्षा उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थी ही फ़ाइनल चयन समझा जाएगा।
- शारीरिक मापदंड परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी।
लिखित परीक्षा का प्रारूप (Written Exam Format)
- इस परीक्षा में केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा, जिसमें न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीज़निंग, इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से प्रश्न होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र के मीडियम का चयन करना होगा।
- परीक्षा में केवल ब्लैक और ब्लू पॉइंट पेन का इस्तेमाल करें।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक क लिए होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश की 19 केंद्रों में किया जाएगा।
शारीरिक मापदंड परीक्षा (Physical criteria test)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
- 1000 मीटर की दौड़ को पांच मिनट में पूरा करना है।
- 3.2 मीटर की दौड़ के लिए तीन मौका मिलेगा।
- 1.1 मीटर की है जम्प के लिए तीन मौका मिलेगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए
- 800 मीटर की दौड़ को पांच मिनट में पूरा करना है।
- 2.5 मीटर की दौड़ के लिए तीन मौका मिलेगा।
- .75 मीटर की है जम्प के लिए तीन मौका मिलेगा।
आवेदन शुल्क (Application fee)
- 300 रूपए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए।
- एसटी/एससी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथि (Important date)
आवेदन की अंतिम तिथि - 06 नवंबर 2017 ( रात 11.59 बजे तक )
फोन - 7317084908
ईमेल - fcilko2017@gmail.com
वेबसाइट - www.fciupjob.com
Updated on:
30 Oct 2017 02:45 pm
Published on:
30 Oct 2017 09:01 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
