
DEO के कुल 3544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स 17 जनवरी 2023 से अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगा।
कैंडिडेट्स 17 जनवरी को पंचायतीराज वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। उन्हें ये फॉर्म ऑफलाइन जमा करना है।
फॉर्म भरने के लिए 12वीं पास होना जरूरी
इस भर्ती में एलिजिबल होने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है। इसके अलावा, कैंडिडेट को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जहां से वे अप्लाई करेंगे।
फॉर्म को ऑफलाइन जमा करना है
कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियों के साथ ग्राम पंचायत या विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा जाना चाहिए। कैंडिडेट्स अपना डाक्यूमेंट्स रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं। या फिर खुद जाकर भी दे सकते हैं। अगर आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म डॉक से भेज रहे हैं तो लिफाफे के ऊपर अपना एड्रेस जरूर लिखें।
इन बातों का रखें ख्याल
कैंडिडेट्स को इस बात का ख्याल रखना है कि गलत तरीके से भरा फॉर्म, अधूरा, ओवर राइटिंग, बिना सिग्नेचर, बिना फोटो वाला एप्लिकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। फॉर्म जमा करते समय उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट अटैच करने होंगे।
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
मेरिट लिस्ट को तैयार करने की तारीख- 9 फरवरी से 16 फरवरी
अपॉइंटमेंट लेटर को बांटने की तारीख - 25 फरवरी से 27 फरवरी
Published on:
14 Jan 2023 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
