UP Scholarship Update: एंट्रेंस एग्जाम के बिना मैनेजमेंट कोटे के जरिए एडमिशन लेने वालों को छात्रवृत्ति या शुल्क भरपाई की योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यूपी में SC-ST के कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट की स्कॉलरशिप अब 3000 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए सालाना कर दी गई है। वहीं, कक्षा 10 से ऊपर इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट तभी एलिजिबल माने जाएंगे, जब पिछली कक्षा में उनके मिनिमम मार्क 50 % होंगे।
यूपी सरकार ने स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना(Fee Reimbursement Scheme) की नई मैनुअल को मंजूरी दे दी है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने पहले ही कक्षा 9 और 10 में SC-ST छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाकर 3500 रुपए कर दी है। अब उन्हीं दरों को यूपी सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है। इन छात्रों को लाभ देने के लिए आयु सीमा भी 12-20 साल तक निर्धारित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में ये 4 जीव देते हैं बड़े संकेत, दिख जाएं तो समझिए पितर हैं प्रसन्न
40 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप
कक्षा 10 में पढ़ने वाले 40 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और शुल्क भरपाई योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, यह आयु सीमा रिसर्च वाले स्टूडेंट्स पर लागू नहीं होगी। कोई भी अकादमिक पाठ्यक्रम(BA, B.Sc, B.Com) बीच में छोड़कर उसी के बराबर का कोई दूसरा व्यावसायिक पाठ्यक्रम (B.Tech, MBBS, आदि) में दाखिला लेने पर योजना का लाभ दिया जाएगा। लेकिन दूसरे कोर्स में वैधानिक प्रवेश परीक्षा के जरिये दाखिला लिया गया हो। आपको बता दें कि अब तक दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने पर पहले साल में योजना का लाभ नहीं मिलता था।
मैनेजमेंट कोटे वालों को नहीं मिलेगा लाभ
एंट्रेंस एग्जाम के बिना मैनेजमेंट कोटे के जरिए एडमिशन लेने वालों को छात्रवृत्ति या शुल्क भरपाई की योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना का लाभ हर साल करीब 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट पाते हैं।