
आज से इन शर्तों के साथ खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान, बच्चे और अभिभावक जरूर जान लें
लखनऊ. School College Re-open in UP: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के केसों में तेजी से आ रही कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के फैसले के बाद आज से एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया गया है। इसी कड़ी में चार महीने बाद आज से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोले गये हैं। इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। दो पालियों में पढ़ाई होगी। हर सेशन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही क्लास में बैठने की अनुमति मिलेगी। ताकि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distencing) का पालन हो सके।
अभिभावकों की अनुमति जरूरी
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी केवल 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। बच्चे स्कूल अभिभावकों की अनुमति के बाद ही आ सकेंगे। स्कूल में असेंबली नहीं होगी और इंटरवल के दौरान कक्षा में ही लंच करना होगा। इसके अलावा माध्यमिक कालेजों में सोमवार से शुक्रवार केवल पांच दिन ही पढ़ाई होगी। शनिवार को कालेज परिसर सैनिटाइज करने के लिये विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। कॉलेज खुलने और पाली खत्म होने पर भी कक्षाएं बराबर सैनिटाइज की जाएंगी। स्कूल और कालेजों में विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाए जाएंगे। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के विद्यार्थियों को कैंपस में ही टीके लगवाने की सुविधा मिलेगी। वहीं शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और बस और वैन के ड्राइवरों को भी यहीं टीके लगाए जाएंगे।
कोरोना गाइडलाइंस (Covid-19 Guidelines) का पालन
माध्यमिक स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी। दो पालियों पहली 8 से 12 और दूसरी 12.30 से 4.30 में 50-50 फीसदी विद्यार्थी आएंगे। कॉलेजों में हैंडवाश, सैनिटाइजर, थर्मलस्कैनिंग और पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को मास्क पहनकर आना जरूरी होगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने निर्देश जिलाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को पहले ही भेज दिये हैं।
जूनियर हाईस्कूल भी खुलेंगे
वहीं एक सितंबर से जूनियर हाईस्कूलों के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी स्कूल परिसर में लगाई जाएंगी। इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। यानी अब सिर्फ प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों की ही आनलाइन पढ़ाई होगी बाकी सभी संस्थान खुलेंगे। कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को भी दो पालियों में 50-50 प्रतिशत की क्षमता के साथ बैठाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक 16 अगस्त से जूनियर हाईस्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Published on:
16 Aug 2021 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
