12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर

छात्रा घायल, कंधे की हड्डी टूटी, पुलिस ने कहा नहीं दी अभी तक कोई तहरीर।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 23, 2023

पीछे से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

पीछे से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

आशियाना में आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा छिटक कर दूर जा गिरी और बस स्कूटी को नीचे घसीटते हुए करीब 20 मीटर घसीटती गई। हादसे के वक्त छात्रा ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए सिर पर गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन गिरने से कॉलर बोन यानी कंधे की हड्डी टूट गई। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बस अपने कब्जे में ले ली है। चालक की तलाश हो रही है। छात्रा को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे परिजन कमांड अस्पताल लेकर चले गए।

यह भी पढ़े : मुंशी पुलिया के पास मकानों को तोड़कर मॉल, अपार्टमेंट बनाने के फैसले से आक्रोश

वृन्दावन सेक्टर-छह निवासी आर्मी से रिटायर राजेश मिश्रा के मुताबिक बेटी प्रगति (24) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। रविवार वह बाराबिरवा चौराहा स्थित कोचिंग से स्कूटी से घर लौट रही थी। वह देवी खेड़ा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर मुख्य मार्ग पर आई ही थी, तभी पीछे से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी बस के पहिए में फंसकर 20 मीटर तक घिसटी गई।

यह भी पढ़े : सावधान : आप रहते है लखनऊ के इस क्षेत्र में तो सम्भल के पीजिए पानी, देखिए ये हाल

राहगीरों के शोर मचाने पर बस चालक कूदकर भाग निकला। पीछे से आ रहे छात्रों के साथियों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। परिवार वाले प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।