लखनऊ. अपराधियों के गढ़ बन चुके उत्तर प्रदेश में जब लोग शनिवार सुबह कोहरे की चादर में ढके थे। तभी बेखौफ बदमाश लाशें बिछाने में जुटे थे। अलग-अलग जिलों में हुयी हत्या की सात वारदातों से यूपी में लोग दहशत में हैं। बदमाशों ने आजमगढ़ तथा बुलंदशहर में दो-दो, कन्नौज, फीरोजबाद व बागपत में एक-एक को मौत के घाट उतार दिया। हलाकि सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके गूंजते रहे। पुलिस इन सभी घटनाओं में पड़ताल करने में जुटी है।
केस नम्बर एक: यूपी के बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के टांडा मोहल्ले में शनिवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशों ने दो भाइयों रिंकू व कमल को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला।
केस नम्बर दो: यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डोडोपुर के कृष्णा नगर में अपने घर के बाहर बैठे छोटेलाल सोनकर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुयी सनसनीखेज वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामें के दौरान तोड़फोड़ की। घंटों चले बवाल के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू किया।
केस नम्बर तीन: आजमगढ़ जिले के ही तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर के पास सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मार मौत की नींद सुला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की लेकिन मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
केस नम्बर चार: यूपी के कन्नौज जिले के सौरिख के शंकरपुर गांव में सुबह दो पक्षों में गोली चली। इस गोली कांड में मनु सिंह (30) की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
केस नम्बर पांच: यूपी के फीरोजाबद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के दरिगापुर नावली तिराहे पर कार सवार हमलावरों ने एक युवक को बेरहमी से कुचला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया। पुलिस मृतक की पहचान नहीं करा सकी है।
केस नम्बर छह: यूपी के बागपत जिले के सूप गांव में बेरहम हत्यारों ने सतवीर की हत्या करने के बाद शव को मलकपुर के जंगल में फेंका दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।