26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने उठाई मांग, मदरसों में अनिवार्य किया जाए राष्ट्रगान

वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य किये जाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Jan 24, 2018

waseem rizvi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य किये जाने की मांग की है। उन्होंने हर दिन राष्ट्रगान गाने और और राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा फहराये जाने को अनिवार्य करने की मांग की है। वसीम रिजवी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद-51 (ए) का हवाला देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पर्वों पर मदरसों में तिरंगा फहराया जाए क्योंकि यह हर भारतीय का मौलिक कर्तव्य है।

विदेशी छात्रों को हो सत्यापन

पत्र में रिजवी ने मदरसा शिक्षा नीति में सुधार कर इसे आईसीएससी, सीबीएससी और राज्य शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर मदरसों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किए जाने की मांग की है। वसीम रिजवी ने कहा कि हमने कई बिंदुओं पर सुझाव रखे हैं। इस संबंध में यदि कोई नियमावली तैयार की जाए तो इन बिंदुओं पर भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि मदसों में इस्लामिक धर्मशास्त्र, उर्दू, अरबी भाषाओं का ज्ञान भी छात्रों को योग्य शिक्षकों द्वारा दिया जाए। शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आईसीएससी या सीबीएससी के नियमों के अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों का अनिवार्य रूप से सत्यापन होना चाहिए।

स्वतंत्रता सेनानियों और बुद्धिजीवियों के बारे में दी जाये जानकारी

रिजवी ने कहा कि यहां नियमित रूप से सम्मेलनों, सेमिनारों का आयोजन हो, जिसमें क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और मुस्लिम बुद्धिजीवी सर सैयद अहमद खान आदि की जानकारी दी जाए। साथ ही ऐसा तंत्र विकसित किया जाए जिसमें मदरसों को होने वाली आय में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस कदम से राष्ट्र विरोधी व्यक्ति या समूह मदरसों को माध्यम बनाकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं हो सकेगा।

यह भी पढें - चंद्रशेखर आज़ाद की पहली तस्वीर कैद करने वाले मास्टर रूद्र नारायण की कहानी