29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाइन सिटी घोटाले में एक और पर कसा शिकंजा जाने कितने आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में

इस कम्पनी में मधयम वर्ग के लोग घर खरीदने के लिए अपना पैसा जमा करते थे, लेकिन इस कम्पनी के मालिक रशीद नसीम ने 60 हज़ार करोड़ की ठगी कर ली और खुद दुबई भाग गया

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Pragati Tiwari

Sep 28, 2021

शाइन सिटी घोटाले में एक और पर कसा शिकंजा  जाने कितने आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में

शाइन सिटी घोटाले में एक और पर कसा शिकंजा जाने कितने आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में

लखनऊ.शाइन सिटी shine city नाम की एक कम्पनी ने 60 हजार करोड़ का घोटाला fraud कर लिया है। शाइन सिटी नामक यह रियल स्टेट कंपनी मकान देने दावा करती थी और सीधे सीधे लोगो को अपने चंगुल में फसाती थी। इस कम्पनी में मधयम वर्ग के लोग घर खरीदने के लिए अपना पैसा जमा करते थे, लेकिन इस कम्पनी के मालिक रशीद नसीम ने 60 हज़ार करोड़ की ठगी कर ली और खुद दुबई भाग गया। लगातार शिकायतों के मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। लगातार जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया था जो इस कंपनी के मुख्य स्तम्भ थे।
पर हाल ही में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम आशीष है उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
कौन है आशीष -
शाइन सिटी shine city नामक कम्पनी जिसने लोगो को अपने घर सपना दिखाया। आशीष उसी फर्जी कमपनी में एक कर्मचारी के तौर पर काम करता था जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक आशीष प्रयागराज का रहने वाला है जिसे रशीद नसीम ने पैसे का लालच देकर अपने धंधे में शामिल किया।राशिद नसीम अपनी कंपनी के लोगो को एक टारगेट देता था टारगेट पूरा हो जाने पर वह उन्हें बोनस के तौर पर महंगी गाड़ियां और घूमने के लिए स्पेशल ट्रिप्स देता था। आशीष की गिरफ़्तारी से इस गुथ्थी का एक और पहलू निकल सकता है।

पहले भी गिरफ्तार हुए है कुछ आरोपी -
शाइन सिटी मामले में पहले भी कुछ आरोपी गिरफ्तार किये गए है जिसमे राशिद नसीम की पत्नी भी शामिल है।

शगुफ्ता राशिद - ठग राशिद नसीम की पत्नी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया था । इन्हे पुलिस ने हजरत गंज के डालीबाग नामक ग्रान्डियर अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया था रशीद की साथ हज़ार करोड़ की ठगी में इनका पूरा पूरा साथ है इन्होने एक गीत ज्वेलरी नामक कंपनी भी खोली थी जहाँ पर बहुत कम दामों में ज्वेलरी मिल जाती थी।

सबा फातिमा - शाइन सिटी ग्रुप ऑफ़ कम्पनी में बतौर कर्मचारी काम करने वाली सबा फातिमा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सबा फातिमा को पुलिस ने गोमती नगर के उजरियांव से गिरफ्तार कर लिया है ये आने वाले सभी लोगो को अपनी कंपनी का ओवरव्यू देती थी और भोले भले लोगो को अपनी कंपनी क जालसाजी में फसाती थी।

अमिताभ श्रीवास्तव - अमिताभ साइन सिटी का अध्यक्ष था जो राशीद का सबसे खास आदमी था जिसमे बनारस के दशाश्वमेध घाट पर अपनी किंग्सटन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी खोल रखी थी। जिसमे वह भी लोगो को प्लाट बेंचता था। इसकी कंपनी रशीद के साथ मिल कर काम करती थी।
इस घोटाले के बाद अमिताभ को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया।

मोहम्मद अकरम - शाइन सिटी के जगुआर टीम के प्रेसीडेंट मोहम्मद अकरम जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है अकरम को कंपनी ने पांच करोड़ का कमीशन दिया था जिसके बाद इन्होने एक और कंपनी खोली जिसमे इनकी अलग पालिसी थी ये लोगो के पास से पैसा लेकर उसे पांच प्रतिशत मासिक के रूप में वापस देने का प्रस्ताव रखते थे।

अनूप सिंह - सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर तैनात अनूप सिंह इस कंपनी में एक महत्वपूर्ण भूमिका में थे ये लोगों को मोटा सा मुनाफा देने का लालच देते थे और अपनी कंपनी में इन्होने 50 लाख पर महीने मुनाफे का टारगेट ले रखा था ये महान ठग रशीद के महत्वपूर्ण आदमियों में से एक थे।

Story Loader