
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के लिए नया साल नई सौगात देने वाला साबित हो सकता है। राजनैतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि इस साल राज्यसभा की खाली हो रही सीटों में से एक शिवपाल यादव के हिस्से में जाएगी। शिवपाल यादव राज्यसभा में एंट्री के लिए प्रयास कर सकते हैं। चर्चा इस बात की भी है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायक उनकी मदद करेंगे। हालांकि दोनों ही पक्ष ऐसी सम्भावना से फिलहाल इंकार कर रहे हैं।
अखिलेश-शिवपाल में नहीं हो सकी है सुलह
दरअसल पिछले काफी समय से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच मतभेद और विवाद जारी हैं। तमाम कवायदों के बीच दोनों के बीच सुलह के आसार अभी तक नहीं दिख रहे हैं। इस बीच शिवपाल यादव के नए सियासी ऐलान पर भी लोगों की नजर लगी है। इन सबके बीच कयास उस समय और जोर पकड़ने लगे जब शिवपाल यादव की गाड़ियों से सपा का झंडा उतरने की खबर सामने आई। इस संकेत के बाद माना जा रहा है कि सुलह की सारी कोशिशें खत्म हो गई हैं और शिवपाल यादव अब नए रास्ते पर सफर की तैयारी में हैं।
कई सांसदों का खत्म हो रहा है कार्यकाल
ताजा चर्चा इस बात की है कि शिवपाल यादव राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं। हालांकि अकेले दम पर उनके पास इतने विधायक नहीं है। दरअसल उत्तर प्रदेश से कई बड़े नेताओं का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2018 में खत्म हो रहा है। किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, विनय कटियार और प्रमोद तिवारी जैसे नेताओं का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
Published on:
01 Jan 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
