23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly में अखिलेश के बगल में बैठेंगे शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख Akhilesh yadav के चाचा Shivpal Yadav Uttar Pradesh Assembly में अब अखिलेश के बगल में बैठेंगे। सपा ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को इसके लिए पत्र भेजा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Feb 19, 2023

Shivpal Yadav will sit next to Akhilesh in UP Assembly

विधानसभा में अखिलेश के बगल में बैठेंगे शिवपाल यादव।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से सुलह होने के बाद शिवपाल यादव को सपा के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसी बीच विधानसभा में बैठने की व्यवस्था में बदलाव के लिए सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है।

यूपी विधानसभा में अब चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव और अखिलेश यादव अगल-बगल बैठेंगे। सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में अबतक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद बैठते थे। उनके लिए सपा ने L-2 सीट देने की मांग की है। जबकि विधानसभा में अब शिवपाल यादव की सीट H-2 होगी, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में है।

आजम खां की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई सीट
इससे पहले L-2 सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान बैठते थे। अब इस सीट पर अवधेश प्रसाद बैठेंगे। आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिवपाल की सीट बदलने को कहा है।

मनोज कुमार पांडे ने कहा, ‘‘अब शिवपालजी पार्टी विधायक अवधेश प्रसाद की सीट पर पहली पंक्ति में बैठेंगे। इसके अलावा प्रसाद अखिलेश यादव के बगल में बैठेंगे।'' उन्होंने आगे कहा "अब तक विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के बगल वाली सीट आजम खान के लिए तय थी, जो अब अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक प्रसाद को दिलाई जाएगी।

पिछली सीट पर बैठते थे शिवपाल
इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल यादव विधानसभा में अब तक पिछली सीट पर बैठते थे। राज्य विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘हमें पत्र मिल गया है। उसी के अनुसार व्यवस्था की जाएगी।''

मुलायम ‌सिंह की मौत के बाद से बदले परिणाम
पिछले साल अक्टूबर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मौत हो गई थी। इसके बाद से ‘‘चाचा-भतीजे (शिवपाल-अखिलेश) के रिश्तों में सुधार हुआ है। इस दौरान दोनों को कई बार एक साथ देखा गया। इसी का परिणाम है कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी। ताजा कदम दोनों नेताओं की नई मित्रता का परिणाम है। इसी के साथ शिवपाल यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव के रिश्तों में भी नजदीकी आई है।