1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी के सिंहासन पर विराजे श्री जगन्नाथ जी पहुंचे भक्तों के घर

राजधानी के चौपटिया स्थित चारों धाम मंदिर से बुधवार को श्री जगन्नाथ जी की यात्रा निकली गई

2 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jul 06, 2016

shri jagannath rath yatra

shri jagannath rath yatra

लखनऊ.
राजधानी के चौपटिया स्थित चारों धाम मंदिर से बुधवार को श्री जगन्नाथ जी की यात्रा निकली गई। यह मंदिर 1915 में रानी कटरा में स्थपित किया गया था। मंदिर में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा स्थानीय निवासियों ने धूम धाम से निकाली।


मंदिर की स्थापना स्व लाला कुन्दन लाल अग्रवाल ने की थी। यहां बद्रीविशाल, भगवान जगन्नाथ,रामेश्वरम द्वारिका जी स्थापित हैं। आज श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर चंदन की प्राचीन मूर्तियों को क्षेत्र के भ्रमण पर निकला गया।




भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र जी की मूर्तियां चांदी के सिंहासन पर खेत गली रानी कटरा के भ्रमण पर निकली। इस मौके पर आयोजक संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लक्ष्मी कांत पाण्डे, ऋद्धि किशोर गौड ने हाथ में पालकी में बैठा कर भगवान लोगों के दरवाजे पहुंचे। इससे पूर्व भगवान का पूजन और आरती उतारी गयी। पं अशोक गौड, अनुराग गौड,अभय अग्रवाल,विपिन अवस्थी, विष्णु त्रिपाठी, अनुराग ,तिलकअग्रवाल ने भंडारे का प्रसाद वितरित किया।


महंत नृत्य गोपाल दास के सानिध्य में राजाजीपुरम मेहंदी गंज स्थित श्री राम जानकी मंदिर से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। इसके अलावा मां दुर्गा मंदिर से हजरतगंज होते हुए हलवासिया, डीएम आवास, साहू सिनेमा होते हुए वापस बापू भवन तक पहुंची रथ यात्रा के दौरान भक्तों को नि:शुल्क गीता का वितरण किया गया। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। हलाकि यात्रा के दौरान यातायत रेंगते हुए चलता रहा।


यह भी पढ़ें


कलकत्ता के फूलों से होगा खाटू श्याम का श्रंगार, भक्तों को फ्री में मिलेगी राजस्थानी पूजा की थाली: देखिए तस्वीरें

सीएम साहब! लखनऊ में कोलकाता जैसे हादसे की दहशत

ये लड़की अंधेरे में करती है है ऐसी हरकत, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे