भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र जी की मूर्तियां चांदी के सिंहासन पर खेत गली रानी कटरा के भ्रमण पर निकली। इस मौके पर आयोजक संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लक्ष्मी कांत पाण्डे, ऋद्धि किशोर गौड ने हाथ में पालकी में बैठा कर भगवान लोगों के दरवाजे पहुंचे। इससे पूर्व भगवान का पूजन और आरती उतारी गयी। पं अशोक गौड, अनुराग गौड,अभय अग्रवाल,विपिन अवस्थी, विष्णु त्रिपाठी, अनुराग ,तिलकअग्रवाल ने भंडारे का प्रसाद वितरित किया।