28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 हजार करोड़ की संपत्ति के लिए देवर ने भाभी को दिया धोखा, देवर ने की ये हरकत

श्याम बहार गुटखा के पूर्व मालिक संजीव मिश्रा की पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Oct 11, 2017

shyam bahar pan masala

Shayam Bahar Rahul Mishra

लखनऊ. श्याम बहार गुटाखा के मालिक संजीव मिश्रा की मौत के बाद तगड़े नुकसान के बाद बिजनेस की जड़े तो हिल ही गई, साथ ही उनके सगे भाई ने करोड़ों रुपये की संपत्ति पर गलत तरीके से अपना कब्जा कर लिया। संजीव की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके देवर ने फर्जी वसीयत तैयार कर ऐसा किया और काफी संपत्ति बेच भी दी। इन्हीं आरोप के आधार पर दर्ज मामले में संजीव के भाई राहुल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

470 करोड़ की संपत्ति फर्जीवाड़ा कर बेच डाली
श्याम बहार गुटाखा व कंपनी के मालिक संजीव मिश्रा की 11 फरवरी 2014 को मौत हुई थी। उनका शव घर के कमरे में पड़ा मिला था। संजीव की मौत के बाद उनकी पत्नी मीनाक्षी ने बाद में उनके सगे भाई राहुल मिश्रा पर फर्जीवाड़ा करते हुए वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया था। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि राहुल ने संजीव की मौत के बाद उनके जाली हस्ताक्षर कर फर्जी वसीयत तैयार कर ली थी। इस वसीयत के बल पर पहले मीनाक्षी को घर से निकाल दिया गया। फिर राहुल ने 470 करोड़ की संपत्ति बेच डाली। वहीं करीब संजीव की एक हजार करोड़ की संपत्ति पर उसकी मौत के बाद राहुल ने कब्जा कर लिया है। जिसमें लखनऊ समेत पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बंगलुरू और कानपुर में करोड़ों की कीमत वाली जमीनें भी शामिल हैं। वहीं मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजीव की मौत साधारण नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या की गई। वहीं मीनाक्षी का आरोप है कि कथित रूप से संजीव के बीमा दावे से जुड़ी राशि भी उसके ससुराल पक्ष ने हड़प ली।

राहुल पर दर्ज है कई मुकदमें
पुलिस ने राहुल मिश्रा को उसके कुंडरी रकाबगंज स्थित घर से गिरफ्तार किया। राहुल पर पहले से ही वजीरगंज में तीन, अलीगंज में दो, सआदतगंज और ठाकुरगंज में एक-एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader