30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी आलीशन होटल से कम नहीं है यूपी पुलिस का नया मुख्यालय, जानें- हाईटेक सिग्नेचर बिल्डिंग की खासियत

- आलीशन होटल से कम नहीं है नया पुलिस मुख्यालय- Signature Building- में बैठेंगे पुलिस की 18 विंग्स के चीफ

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 02, 2019

Signature building

हाइटेक सुविधाओं से लैस यह बिल्डिंग किसी आलीशान होटल से कम नहीं है

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाइटेक सुविधाओं से लैस नये पुलिस मुख्यालय की भव्य सिग्नेचर बिल्डिंग (Signature Building) का उद्घाटन किया। यह बिल्डिंग गोमतीनगर विस्तार में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम के सामने बनी है। करीब 816 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ नया पुलिस हेडक्वार्टर 40178 वर्ग मीटर एरिया में फैला है। हाइटेक सुविधाओं से लैस यह बिल्डिंग किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। सिग्नेचर बिल्डिंग के नौवें तल पर डीजीपी का दफ्तर है, जो लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय जैसा ही है। नये डीजीपी ऑफिस में निजी डाइनिंग रूम, कान्फ्रेंस रूम और निजी लिफ्ट भी है। डीजीपी ऑफिस की गार्डन में बालकनी भी है। सिग्नेचर बिल्डिंग से गोमती नगर विस्तार और गोमती नदी का शानदार नजारा दिखता है। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 विंग्स के मुख्यालय और उनके चीफ का भी दफ्तर रहेगा।

नये पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर होगा। जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्ट्रेट, ट्रैफिक निदेशालय, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संघठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स, के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में होंगे। इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। 40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। यहां पार्किंग के लिए दो हजार से अधिक वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी से अपना दल का रिश्ता टूटने की कगार पर, उपचुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका देने की तैयारी

नए पुलिस मुख्यालय की खासियत
- 40,178 वर्गमीटर में बना है यूपी पुलिस का नया मुख्यालय
- चार टॉवरों वाली बिल्डिंग में 500 सीटर का ऑडिटोरियम
- ग्राउंड फ्लोर पर यूपी पुलिस के इतिहास को दर्शाने वाला म्यूजियम
- वातानुकूलित कैफेटेरिया, जिसमें एक साथ 350 पुलिसकर्मी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कर सकेंगे
- बिजली की बचत के लिए इमारत में ग्लास यूनिट का इस्तेमाल किया गया है
- नए मुख्यालय में 18 लिफ्ट लगाई गई हैं
- बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे और 10 मेटल डिटेक्टर लगे
- चार साल में बनकर तैयार हुई है बिल्डिंग
- अधिकृत पास और एक्सिस कार्ड के बिना बिल्डिंग में एंट्री नहीं