28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्किम में शहीद यूपी के जवानों के प‌रिजन को योगी सरकार देगी 50-50 लाख रुपए

सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Gopal Shukla

Dec 24, 2022

cm_yogi.jpg

चीन से सटे LAC के पास नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए। इनमें से चार जवान उत्तर प्रदेश के हैं।

शहीद जवानों के परिजन को यूपी सरकार 50-50 लाख रुपए देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।

मुख्मंत्री कार्यालय की तरफ से बताया, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सड़क दुर्घटना में राज्य के चार जवान शहीद हुए हैं। इन सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।"

यूपी के चार जवान शहीद
सिक्किम में हुए इस हादसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले चरण सिंह, एटा के रहने वाले भूपेंद्र सिंह, उन्नाव के रहने वाले श्याम सिंह यादव और मुजफ्फरनगर के रहने वाले लोकेश कुमार शहीद हुए हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख
CM योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दु:खद व पीड़ादायक है। भारत के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिर गया था। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।

Story Loader