8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Cycle 2025:सौर हलचलों से भरा रहेगा ये साल, भड़केंगी सोलर ज्वालाएंगे, उठेंगे तूफान

Solar Cycle 2025:ये साल खूब सोलर गतिविधियों, सन स्पॉट्स और फ्लेयर्स के लिए जाना जाएगा। 11 साल वर्षीय पिछला सौर चक्र बीते सौ सालों में सबसे कमजोर रहा था। वैज्ञानिकों के मुताबिक मौजूदा सौर चक्र के सर्वाधिक सक्रिय होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 16, 2025

According to scientists, maximum number of solar flares and geomagnetic storms will arise in the Sun this year

इस साल सर्वाधिक सौर हलचल देखने को मिलेगी

Solar Cycle 2025:नया सौर चक्र सर्वाधिक हलचल भरा रहने वाला है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सौर चक्र में सन स्पॉट्स और फ्लेयर्स की भरमार देखने को मिलेगी। मौजूदा सौर चक्र के इतिहास में सर्वाधिक सक्रिय होने की संभावना बन रही है। आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण संस्थान (एरीज) उत्तराखंड के वैज्ञानिक गहनता से इसका अध्ययन कर रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में 25वां सौर चक्र चल रहा है। प्रत्येक सौर चक्र 11 साल का होता है। सौर चक्र अपने मध्यम में सर्वाधिक चरम पर होते हैं। मौजूदा सौर चक्र 25 दिसंबर 2019 से शांत चरण में शुरू हुआ था। अब 2025 में यह सौर चक्र चरम पर होगा। इससे पहले 24वां चक्र बीते वर्षों में सबसे कमजोर रहा था। सौर सक्रियता का पृथ्वी के मौसम, सौर तूफानों, ऑरोरा लाइट्स, सेटेलाइट और संचार आदि पर गहरा असर पड़ता है।

सूर्य से प्रचंड ज्वालाएं उठेंगी

आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण संस्थान नैनीताल के वैज्ञानिकों के मुताबिक सौर चक्र-25 के आज तक के सर्वाधिक सक्रिय रहने की संभावना तब और प्रबल हो गई जब 2025 की शुरुआत में ही 4 जनवरी को सूर्य से सर्वाधिक तीव्रता वाली एक प्रचंड सौर ज्वाला निकली थी। यह ज्वाला एक्स कैटेगरी की थी जो सर्वर्वाधिक प्रबल ज्वाला मानी जाती है। इसकी तस्वीर अमेरिका की एजेंसी महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने कैद की थी। वह तस्वीरें नासा ब्लॉग्स पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- PCS मुख्य परीक्षा की तिथि आयोग ने की घोषित, देखें शेड्यूल

साल 1755 से रखे जा रहे रिकॉर्ड

वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25वें सौर चक्र के दौरान साल 2025 में चरम पर सनस्पॉट गतिविधियों की संभावना है। इससे पूर्व सौर चक्र 24 की अवधि 2008 से 2019 के बीच 11 साल की थी। इन वर्षों में सौर गतिविधियां बहुत न्यून रहीं। सौर चक्रों के नियमित रिकॉर्ड रखने की शुरुआत साल 1755 से हुई थी। वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य की गतिविधि 2025 में पूरे वर्ष तीव्र रहने की उम्मीद है। इस अवधि में सौर ज्वालाओं, कोरोनल मास इंजेक्शन (सीएमई) और भू-चुंबकीय तूफानों में वृद्धि देखी जाएगी। जुलाई 2025 में 115 सनस्पॉट के शिखर के साथ सौर गतिविधि अधिकतम हो सकती है।