
आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है
PCS Main Exam:पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा दो फरवरी से होगी। लोअर पीसीएस परीक्षा के आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार शुरू हो चुका है।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के कई केंद्रों पर दो से पांच फरवरी तक संपन्न कराई जाएगी। दो फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य हिंदी, द्वितीय पाली में निबंध, तीन फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2, चार फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4, पांच फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-5 जबकि द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-6 की परीक्षा होगी
पीसीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर कल यानी 17 जनवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही आयोग ने लोअर पीसीएस परीक्षा के आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विंडो खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह 20 जनवरी तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर त्रुटि सुधार के लिंक पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर की मदद से लॉगइन कर सकते हैं। आवेदन में एक बार त्रुटि सुधार करने के बाद दोबारा सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
Published on:
16 Jan 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
