18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता ने चिकित्सकों का किया समर्थन, अगर MBA वाले ही सब कर सकते हैं तो सरकार में नेताओं की क्या जरूरत है?

पेशे से चिकित्सक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा पटेल ने कहा कि अस्पतालों में प्रशासनिक पद पर एमबीए डिग्री धारकों की नियुक्ति ही सही नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 10, 2021

dr_ramshankar_patel.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. पेशे से चिकित्सक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा पटेल ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा डॉक्टरों को फोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पद पर एक चिकित्सक की नियुक्ति ही सही है, क्योंकि एक चिकित्सक ही जान सकता है कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर को क्या चाहिए। कितनी रेस्ट मिलेगी। कौन सी मशीन चाहिए न कि कोई गूगल पढ़कर इसे समझ सकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्था कोई कारपोरेट कंपनी नहीं, जिसमें गोल टार्गेट किए जाएंगे। यह सीधे लोगों की जिंदगी से जुड़ा हुआ मुद्दा है। अगर एमबीए वाले ही सब कर सकते हैं तो सरकार में नेताओं की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों डॉक्टरों की ड्यूटी को लेकर एक आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से अब केवल क्लीनिकल और मेडिकल ड्यूटी करवाने का ही काम लिया जाए। अस्पतालों के प्रबंधकीय कार्य के लिए एमबीए डिग्री धारक युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। उत्तर प्रदेश प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (यूपीएमएस) ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्चाधिकारियों को पत्र व मेल भेजकर कहा है कि मरीजों की सेवा के लिए डॉक्टर चाहिए, न कि प्रबंधक।

यह भी पढ़ें : पशोपेश में योगी सरकार, प्रशासनिक पद छोड़ने को डॉक्टर नहीं तैयार