29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष स्वच्छता अभियान चला कर योगी सरकार मनाएगी अपनी वर्षगाँठ

साफ-सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन वार्ड स्तर पर किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Mar 18, 2018

CM yogi adityanath

CM yogi adityanath

लखनऊ. योगी सरकार की पहली वर्षगाँठ पर जहां सरकार भव्य जश्न मनाने की तैयारी में जुटी है। सरकार प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को भी बढ़ावा देगी। योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं। यह आदेश खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार तीन दिन विशेष तौर से यह अभियान चलाया जाएगा।

सार्वजनिक शौचालय रहें साफ़
इस अभियान के दौरान निकायों में सभी शौच किए जाने वाले स्थानों पर व्यापक पैमाने पर ट्रिगर ड्राइव चलाई जाएगी। साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा जोकि सार्वजनिक शौचालय की सफाई का ख़याल रखेंगे और खुले में शौच होने से रोकेंगे। इस प्रक्रिया में स्थानीय एनजीओ को भी शामिल किया गया है। साफ-सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन वार्ड स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए विशेष बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।

स्कूली बच्चे भी लेंगे हिस्सा
स्कूल के बच्चों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें पेंटिंग निबंध प्रतियोगिताएं रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जन जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है।

स्वच्छता कार्यशैला का होगा आयोजन
एक साल पूरे होने पर स्वच्छता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी निकाय स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे हस्तियों को शामिल किया जाएगा। इस कार्यशाला के दौरान शहर के सबसे अच्छे स्कूलों अस्पताल, कॉलेज, सोसाइटी, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स आदि में उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जा सकता है जो कि स्वच्छता की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसके तहत किसी भी एक सामुदायिक शौचालय सार्वजनिक शौचालय पर खाद यंत्रों का उद्घाटन किया जाएगा।

इस अभियान का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कराना होगा। घर और आसपास की जगह पर स्वच्छता रखने से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है, इस संदेश के होर्डिंग बैनर और पोस्टर इत्यादि लगाए जाएंगे। यूं कहे तो सरकार अपना एक साल स्वच्छता का संदेश देकर सेलिब्रेट करना चाहती है।

Story Loader