scriptSSF personnel will be seen in different uniforms after August 15 | 15 अगस्त के बाद अलग वर्दी में नजर आएंगे एसएसएफ के जवान | Patrika News

15 अगस्त के बाद अलग वर्दी में नजर आएंगे एसएसएफ के जवान

locationलखनऊPublished: Aug 07, 2021 06:24:23 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August- 15 अगस्त के बाद यूपी एसएसएफ जवान नई वर्दी में नजर आएंगे। दरअसल, मेट्रो की सुरक्षा में एसएसएफ के जवानों की तैनाती के बाद अब जल्द लखनऊ रेंज के छह जिले लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के कोर्ट परिसरों में भी एसएसएफ की तैनाती किये जाने की तैयारी है।

SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August
SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August
लखनऊ. SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August. 15 अगस्त के बाद यूपी एसएसएफ जवान नई वर्दी में नजर आएंगे। दरअसल, मेट्रो की सुरक्षा में एसएसएफ के जवानों की तैनाती के बाद अब जल्द लखनऊ रेंज के छह जिले लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के कोर्ट परिसरों में भी एसएसएफ की तैनाती किये जाने की तैयारी है। ऐसे में योगी सरकार ने तय किया है कि 15 अगस्त के बाद लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा में ड्यूटी पर लगाए जाने वाले एसएसएफ के जवान की अलग वर्दी हो। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के बाद से यूपी एसएसएफ के जवान अलग वर्दी में नजर आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.