
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने सीएम योगी से संविदा कर्मियों के लिए उनके गृह जनपद में स्थानांतरण का विकल्प मिले अध्यक्ष जेएन तिवारी ने सीएम योगी को भेजे मेल में लिखा कि वर्तमान में नगर पालिका, नगर निगमों के चुनाव प्रगति पर है जिसकी आचार संहिता प्रभावी है।
ऐसी स्थिति में इस वर्ष स्थानांतरण करना कर्मचारियों के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करने वाला होगा क्योंकि अभी विगत वर्ष के स्थानांतरण की विसंगतियां भी दूर नहीं हो पाई है, और यदि वर्तमान सत्र में भी स्थानांतरण कर दिए गए तो लोकसभा चुनाव तक कर्मचारी डिस्टर्ब ही रहेगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सीएम योगी से की मांग
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठनों के पदाधिकारियों के किए गए नीति विरुद्ध स्थानांतरण पर विचार करते हुए स्थानांतरित पदाधिकारियों को उनके पूर्ववर्ती तैनाती के स्थान पर वापस करने की मांग उठाई है। उन्होंने यह भी कहा है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को भी उनको गृह जनपद में समायोजित करने का विकल्प अवश्य प्रदान किया जाए।
संविदा कर्मियों को गृह जनपद में मिले स्थानांतरण का विकल्प
अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री से अपील किया कि प्रदेश का कर्मचारी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने में पूरी इमानदारी से लगा हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों को स्थानांतरण के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाना उचित नहीं होगा।
Published on:
13 Apr 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
