3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत ट्रेन पर लखनऊ में पथराव, शीशे टूटे, यहां जानें यूपी में हुईं अब तक 2 साल में पथराव की घटना

वंदे भारत ट्रेन पर आए दिन पत्थरबाजी हो रही है। आज सोमवार सुबह लखनऊ के आउटर पर अराजकतत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। पत्थर लगने से एक कोच का शीशा टूट गया।

2 min read
Google source verification

वंदेभारत ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर, PC- एक्स।

लखनऊ : देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश में चलने वाली अधिकांश वंदे भारत ट्रेनों को इस तरह के नुकसान का सामना करना पड़ा है। हाल ही में, लखनऊ आउटर पर आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर पथराव का शिकार होना पड़ा, जिससे ट्रेन के कोच संख्या सी-11 के यात्रियों में दहशत फैल गई।

यह ताजा घटना शनिवार शाम को अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22425) के साथ हुई। लखनऊ से रवाना होने के बाद, ट्रेन जैसे ही आलमबाग वेस्ट केबिन के पास पहुंची, कोच संख्या सी-11 की सीट नंबर 30, 31 और 32 के सामने वाली खिड़की पर बाहर से एक तेज पत्थर आ लगा, जिससे शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्री निर्मेष ने तुरंत इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल रूम में दर्ज कराई, जिसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए यार्ड के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगातार हो रही पत्थरबाजी के सवाल पर जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

वंदे भारत पर अबतक हुए पथराव

मई 2025: 13 मई को प्रयागराज से लखनऊ जाते वक्त ऊंचाहार और लक्ष्मणपुर स्टेशनों के बीच सवांपुर नेवादा के पास पथराव। 20 मई को रायबरेली में पत्थरबाजी से गार्ड का केबिन क्षतिग्रस्त।

मार्च 2025: 5 मार्च को रायबरेली और 27 फरवरी को बछरावां और उतरेटिया स्टेशनों के बीच पथराव।

अक्टूबर 2024: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही ट्रेन संख्या 22435 वंदे भारत पर कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन के पास पथराव, कोच का शीशा टूटा।

जुलाई-सितंबर 2023: गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर कई घटनाएं: 11 जुलाई को अयोध्या के सुहावल स्टेशन के पास, 3 अगस्त को गोरखपुर जंक्शन के वाशिंग यार्ड में, 6 अगस्त को बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास, और 15 सितंबर को मल्हौर स्टेशन पर पथराव।

मई 2023: देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास पथराव। केरल में भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए।

अप्रैल 2023: विशाखापत्तनम से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव।

जनवरी-मार्च 2023: पश्चिम बंगाल में भी कई घटनाएं सामने आईं। 12 मार्च को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के पास, 3 जनवरी को दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास, और 2 जनवरी को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पर लॉन्च के महज चार दिन के भीतर पथराव।

जुलाई 2023: बिहार के कटिहार में भी एक कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ। कर्नाटक में धारवाड़ और बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढें : यूपी के 1.11 लाख सरकारी स्कूलों में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा अभियान

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ को इसकी जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ अपने स्तर से जांच कर रही है और पत्थर फेंकने वालों की धरपकड़ के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।