
उजैर बलोच और अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज के मेडिकल चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद के आतंक का अब अंत हो चुका है। अतीक जैसा ही हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक माफिया है जो इतना खूंखार है कि उसने अपने एक दुश्मन का सिर काटकर फुटबॉल खेला है। इतना ही नहीं उसने माफियागिरी कर के उसने अथाह संपत्ति कमाई है। बता दें कि पाकिस्तान के इस खूंखार माफिया को लंबे समय तक सत्ता का संरक्षण मिलता रहा और इस तरह वह क्राइम की दुनिया में अपना नाम शीर्ष तक ले गया। आइए जानते हैं पाकिस्तान के इस नंबर 1 माफिया के बारे में।
दुबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था उजैर
पाकिस्तान के इस माफिया का नाम उजैर बलोच है जिसके खिलाफ 60 से अधिक केस है। फिलहाल उजैर पाकिस्तान के जेल में बंद है। बता दें कि उजैर बलोच को इंटरपोल ने दुबई एयरपोर्ट से पकड़ा था। आज भी पाकिस्तान के लोगों के बीच उजैर का वह सिर से फुटबॉल खेलने का किस्सा खौफ पैदा करता है। लोग आज भी उजैर बलोच के आतंक से खौफ खाते हैं।
पिता की हत्या के बाद ईरान भागा उजैर
आपको बता दें कि माफिया उजैर बलोच पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है और साल 2001 में उसने नगरपालिका का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। उजैर के पिता को ड्रग माफिया हाजी लालू के बेटे अरशद ने अपहरण कर हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद माफिया उजैर बलोच ईरान भाग गया। पिता की हत्या का बदला लेने उजैर अपने भाई रहमान डकैत के गैंग में शामिल हो गया। साल 2009 में उसका भाई रहमान डकैत एनकाउंटर में मार गया और इस तरह वह उस गैंग का लीडर बन गया।
7 अप्रैल 2020 को हुई सजा
साल 2013 में माफिया उजैर और उसके गैंग ने उसके पिता के हत्यारे अरशद पप्पू और उसके चचेरे भाई यासिर को पकड़ लिया। दावा किया जाता है कि उजैर ने दोनों का सर काटकर उससे फुटबॉल खेला। और यही से पाकिस्तान में उजैर बलोच का खौफ बढ़ गया और वह धीरे धीरे पाकिस्तान के टॉप माफियाओं की लिस्ट में शामिल होगया। उजैर बलोच के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज होने पर वह पाकिस्तान छोड़कर भाग निकला। वर्ष 2015 में इंटरपोल ने उजैर बलोच को दुबई एयरपोर्ट से पकड़ लिया और फिर उसे पाकिस्तान वापस लाया गया। वापस पाकिस्तान आने के बाद उसके खिलाफ दर्ज मामलों पर कोर्ट में सुनवाई होती रही और फिर 7 अप्रैल 2020 को कोर्ट ने माफिया उजैर बलोच को 12 साल की कड़ी सजा सुनाई। उजैर अब जेल में बंद है।
इतनी संपत्ति का मालिक है उजैर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उजैर बलोच के पास एक चार मंजिला हवेली है जिसमें स्विमिंग पूल जैसी आलीशान सुविधाएं भी है। दुबई, मस्कट और ईरान में भी उजैर बलोच की संपत्ति बताई जाती है। और कई सारी प्रॉपर्टी उसके रिश्तेदार और दोस्तों के नाम पर भी है।
Published on:
17 Apr 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
