
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) लगाने के लिए दिल्ली से टीम पहुंच गई है। बुधवार को टीम ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया। इस सिस्टम के लगने के बाद से जहाज कोहरे व बारिश के दौरान न्यूनतम दृश्यता में भी लैंड व टेकऑफ कर सकेंगे।
सिस्टम लगाने के लिए राज्य सरकार एयरपोर्ट को अतिरिक्त भूमि मुहैया करा रही है। नागर विमानन मुख्यालय दिल्ली के संयुक्त महाप्रबन्धक एस.एस. राजू के नेतृत्व में आई टीम में एडी तरुण गुप्ता व सहायक महाप्रबन्धक मोहम्मद नसीम शामिल है।
एयरपोर्ट पर आईएलएस के पार्ट डीवीओआर (डाप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज), लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ आदि लगाए जायेंगे। सर्वे के पश्चात टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देगी। टीम के मुताबिक पांच छह माह के भीतर यह सिस्टम एयरपोर्ट पर कार्य करने लगेगा।
20 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर आए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में आईएलएस का कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही थी।
एटीसी महाप्रबन्धक संजय नारायण ने बताया कि किसी भी एयरपोर्ट पर जहाजों के सुरक्षित लैंडिंग व टेकऑफ के लिए परफेक्ट नेविगेशनल एक्यूपमेंट का होना जरूरी होता है। हर मौसम में बाधारहित उड़ान के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट को संसाधनों से लैस करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
Published on:
28 Oct 2021 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
