Swara Bhaskar Marriage:विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा क‌ि स्वरा भास्कर ने शायद श्रद्घा वालकर के 35 टुकड़े नहीं देखीं, बस एक बार फ्रिज देख लेतीं।
बालीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की हैं। इसके बाद वो अपने एक ट्वीट और शादी को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने भी स्वारा को ट्रोल किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि स्वरा ने फहद अहमद को भाई कहकर संबोधित किया था। स्वरा भास्कर ने सायद श्रद्घा वालकर के 35 टुकड़े नहीं देखीं, बस एक बार फ्रिज देख लेतीं।
स्वरा के पुराने पर पोस्ट पर सवाल
16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपने कोर्ट मैरिज की फोटोज शेयर की थी। इसके बाद वह ट्रोल होने लगीं। लोगों ने स्वरा के उस पुरानी पोस्ट पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसमें उन्होंने बर्थडे विश करते समय फहद अहमद को ‘भाई’ कहा था। लोगों ने पूछा कि जिससे कुछ दिनों बाद शादी करने वाली थी, उसे भाई कैसे कह सकती हो?
जानें क्या था स्वरा का ट्वीट
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने शादी के कुछ ही दिन पहले एक पोस्ट किया था, जिसमें उनके साथ फहद अहमद नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे फहद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे। फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।”
दरअसल, आफताब ने नशे की हालत में अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए थे। जब से इस हत्याकांड की खबर सामने आई थी तब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया था।अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 27 वर्षीय श्रद्धा की हत्या की निंदा करते हुए आफताब को 'राक्षस' बताया था।