
T-20 India- West Indies will play in black pitch in Lucknow Nov 6
लखनऊ। इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी सी बनी हुई दिखती है। खिलाडिय़ों के बीच चर्चा है कि क्या इसमें मैच हो भी पाएगा या नहीं। आयोजकों का दावा है कि मैच आसानी से होगा।
पिच काली होने के बाद भी लखनऊ में तीन इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी पहले भी मिल चुकी है, लेकिन टी-20 का मुकाबला पहली बार 6 नवंबर को इकाना स्टेडियम में है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला इंटरनैशनल मुकाबला किस पिच पर होगा, इसको लेकर खेल प्रेमियों में उत्सुकता बनी हुई है। मुकाबले के लिए एक लाल मिट्टी और एक काली मिट्टी की पिच को तैयार किया जा रही है। इनमें से काली मिट्टी से तैयार की गई पिच पर मुकाबला होने की उम्मीद ज्यादा है।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो काली मिट्टी पर मैच होना लगभग तय है। हालांकि अंतिम फैसला सलाहकार दलजीत सिंह के आने के बाद 30 नवंबर के बाद लिया जाएगा। इस बारे में एनबीटी ने जब दलजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ आकर दोनों पिच देखूंगा उसके बाद ही इस पर कुछ कह सकता हूं। सेंटर में एक लाल और एक काली मिट्टी की पिच तैयार की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस स्टेडियम में हुए इंटरनैशनल अंडर-19 क्रिकेट मैच के दौरान विकेट अच्छा खेला था। टी-20 मैच में दोनों तरह की मिट्टी में रन बनते है। उदाहरण के लिए मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जो एकदिवसीय मैच हुआ था लाल मिट्टी की पिच होने के बावजूद उसमें जमकर रन बरसे। ऐसे में काली मिट्टी वाली पिच पर ही मैच होगा, ऐसी संभावना बढ़ रही है।
Published on:
28 Oct 2018 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
