
सुषमा स्वराज के लिए बोलीं स्वरा, कहा ईमानदारी से देश के लिए किया है अपना काम
लखनऊ. तन्वी सेठ पासपोर्ट मामला दिन प्रतिदिन पेचीदा होता जा रहा है। इस मामले में जहां एक ओर कई लोगों ने अधिकारी विकास मिश्रा का समर्थन किया है, तो वहीं कई लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया। ट्रोल करने वालों ने सुषमा स्वराज को खूब खरी खोटी सुनाई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। किसी ने उनपर नियमों को तोड़ने का आरोप लगा कर कहा कि नियमों का पालन करने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर करवान गलत है, तो किसी ने उनपर अपनी गलती को न मानने की बात कही।
हालांकि, ट्रोल करने वाले सारे लोगों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अनोखे अंदाज में जवाब दिया। रविवार को पांच देशों की यात्रा से लौटीं सुषमा स्वराज ने तंज भरे शब्दों में ट्विट किया कि वह 17 से 23 जून तक देश से बाहर थीं। इस बीच उनकी गैरमौजूदगी में क्या हुआ, इसका उन्हें अंदाजा नहीं लेकिन कुछ ट्विट्स से उन्हें सम्मानित किया गया है। इन्हें मैं साक्षा कर रही हूं और इसलिए इन ट्विट्स को लाइक किया है।
सुषमा स्वराज के ट्रोल किए जाने पर उनके समर्थन में कई उतरे। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भासकर ने भी सुषमा स्वराज का समर्थन किया है और यूजर्स को जमकर लताड़ा है।
क्या कहा स्वरा ने
ट्वीट कर स्वरा ने कहा कि ट्रोल करना बीमारी मानसिकता का उदाहरण है जो कि शर्मनाक है। सुषमा जी सिर्फ इसलिए ट्रोल की जा रही हैं क्योंकि उन्होंने और उनके मंत्रालय ने ईमानदारी से देश और कानून के अनुसार अपना काम किया है। इस गंभीर बीमारी का इलाज जल्द से जल्द होना जरूरी है।
क्या है पूरा मामला
20 जून को लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचे मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी अनस सेठ की विकास मिश्रा नाम के अधिकारी से बहस हो गयी। बहस इसलिए क्योंकि विकास मिश्रा ने तन्वी सेठ के निकाहनामे और दस्तावेजों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विट कर कहा कि विकास मिश्रा द्वारा उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद 21 जून को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने घंटे भर में तन्वी का पासपोर्ट बनवा कर दे दिया।
Updated on:
26 Jun 2018 01:01 pm
Published on:
26 Jun 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
