3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के 28,830 चौराहों की चमकेगी किस्मत, यातायात सुधार पर 2000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी वाला प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार 2,000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर 28,830 चौराहों का कायाकल्प करने जा रही है। जानिए इस धनराशि से सरकार क्या-क्या करने जा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 10, 2025

cm yogi news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PC: IANS

सीएम योगी के निर्देशों पर लोकनिर्माण विभाग ने एक खाका तैयार किया है। इसके अनुसार प्रदेश में वर्ष 2021 से 24 के बीच 1,435 ब्लैक स्पॉट्स पर दीर्घकालिक और अल्पकालिक सुधार कार्यों को पूरा किया गया है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने कई योजनाओं पर काम शुरू करने जा रही है।

पेव्ड शोल्डर से लेकर ले-बाई के निर्माण में आएगी तेजी

प्रदेश में बड़े स्तर पर दो लेन से कम चौड़ाई वाले मार्गों को न्यूनतम दो लेन (पेव्ड शोल्डर युक्त) करने की तैयारी है, जिससे पैदल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही, 50 किमी से अधिक लंबाई वाले राज्यमार्गों पर ट्रक ले-बाई के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की तैयारी है। इन सभी कार्यों के जरिए प्रदेश में रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने और यातायात सुधार की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

748 करोड़ रुपए की लागत से 895 पेव्ड शोल्डर की चौड़ाई के कार्यों को पूरा किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी राज्यमार्ग कम से कम 2 लेन चौड़े तथा पेव्ड शोल्डर युक्त हों, जिससे पैदल यात्रियों व साइकिल इत्यादि से चलने वाले राहगीरों की सुविधा व सुरक्षा में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें: बहराइच को मिली ₹1,243 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- अब मेला सिर्फ महाराजा सुहेलदेव के नाम पर

इसी प्रक्रिया के अंतर्गत 50 किमी से अधिक लंबाई वाले राज्यमार्गों पर ट्रक ले-बाई के निर्माण कार्य को पूरा करने की तैयारी है। इसके लिए कुल 102 कार्य निर्धारित हैं, जिसके जरिए 8,887.88 किमी की लंबाई पर इन कार्यों को पूरा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, प्रदेश में ऐसे स्थान जहां यातायात परिवहन की वास्तविक गति निर्माण के दौरान प्रस्तावित डिजाइन गति से 50 प्रतिशत या कम है, ऐसे सभी मार्गों को चिह्नित कर लिया गया है। इन मार्गों पर मेजर जियोमेट्रिकल इंप्रूवमेंट की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिससे न केवल यातायात परिवहन की गति में सुधार होगा बल्कि सुगम व सुरक्षित यातायात को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ‘तथ्य बनाम सत्य: 37 बनाम 82’, महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, दागे ये 8 सवाल

28,830 विभिन्न चौराहों, तिराहों की बदलेगी किस्मत

इसी प्रकार, प्रदेश के 28,830 विभिन्न चौराहों, तिराहों और महत्वपूर्ण रोड जंक्शन्स पर सुधार कार्यों को 2,000 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरा किए जाने की तैयारी है। यहां दीर्घकालिक व अल्पकालिक सुधार कार्यों समेत रोड सेफ्टी के विभिन्न मानकों के अनुरूप कार्रवाई होगी।