8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तथ्य बनाम सत्य: 37 बनाम 82’, महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, दागे ये 8 सवाल

महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को हुई भगदड़ को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। इसी बहस को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार से कई सवाल दागे हैं। आइए जानते हैं सपा प्रमुख ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 10, 2025

महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, Source: Patrika

महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, Source: Patrika

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिपोर्ट को साझा करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर सीधा हमला बोला है। आठ सवालों की लिस्ट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “37 बनाम 82… ये केवल आंकड़ों का फर्क नहीं, बल्कि सत्य बनाम असत्य की लड़ाई है।” अखिलेश ने सवाल उठाया कि यदि मौतें इतनी अधिक थीं तो सरकार ने क्यों छुपाया? उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में भी इस विषय पर झूठ बोला गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि मृतकों के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि नकद में क्यों दी गई? वो कैश कहां से आया और किस नियम के तहत वितरित किया गया? जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उस नकदी का क्या हुआ? उन्होंने सरकार से मांग की कि नकदी वितरण से संबंधित आदेश और प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए।

सुप्रिया श्रीनेत भी योगी सरकार पर हुईं हमलावर

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या को सरकार ने छिपाया और मुआवजे की प्रक्रिया को अपारदर्शी रखा। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिले।

.