29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में वीआरएस लेने की मची होड़, IAS रिग्जियान सैंफिल ने मांगा वीआरएस

सालभर के भीतर यूपी कैडर के चार आईएएस ऑफिसर कर चुके हैं वीआरएस की मांग, किसी ने स्वास्थ्य का हवाला दिया तो किसी ने निजी कारणों से की है मांग।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 05, 2023

The Fourth IAS Officer Of UP Cadre Asked For VRS for personal reason

उत्तर प्रदेश में वीआरएस लेने की बाढ़ आ गई है। एक साल के भीतर 3 IAS अधिकारियों ने अलग अलग कारणों से वीआरएस लेने के लिए आवेदन किया है। इसी फेहरिस्त में IAS रिग्जियान सैंफिल का नाम भी जुड़ गया है। एक साल के भीतर यह चौथे आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर हैं तैनात
रिग्जियान सैंफिल 2003 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं जो वर्त्तमान में उत्तर प्रदेश रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। रिग्जियान सैंफिल जम्मू कश्मीर के निवासी हैं।

रिग्जियान सैंफिल पिछले 20 सालों से कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल में जालौन, बिजनौर और प्रतापगढ़ में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव के कार्यभार में भी रिग्जियान सैंफिल 3 साल तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत रहे हैं।

निजी कारणों का दिया है हवाला
रिग्जियान सैंफिल के अनुसार वे कुछ निजी कारणों के चलते वीआरएस ले रहे हैं।
रिग्जियान सैंफिल के अलावा इन अधिकारियों ने लिया है वीआरएस-
1. 1987 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार
2. 1988 बैच की आईएएस जूथिका पाटणकर
3. 1993 बैच के आईएएस विकास गोठलवाल

यह भी पढ़ें- प्रदेश में विभागों में खाली पड़े पदों पर शुरू होगी भर्ती, जानिए क्या है प्रक्रिया

Story Loader