
उत्तर प्रदेश में वीआरएस लेने की बाढ़ आ गई है। एक साल के भीतर 3 IAS अधिकारियों ने अलग अलग कारणों से वीआरएस लेने के लिए आवेदन किया है। इसी फेहरिस्त में IAS रिग्जियान सैंफिल का नाम भी जुड़ गया है। एक साल के भीतर यह चौथे आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर हैं तैनात
रिग्जियान सैंफिल 2003 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं जो वर्त्तमान में उत्तर प्रदेश रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। रिग्जियान सैंफिल जम्मू कश्मीर के निवासी हैं।
रिग्जियान सैंफिल पिछले 20 सालों से कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल में जालौन, बिजनौर और प्रतापगढ़ में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव के कार्यभार में भी रिग्जियान सैंफिल 3 साल तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत रहे हैं।
निजी कारणों का दिया है हवाला
रिग्जियान सैंफिल के अनुसार वे कुछ निजी कारणों के चलते वीआरएस ले रहे हैं।
रिग्जियान सैंफिल के अलावा इन अधिकारियों ने लिया है वीआरएस-
1. 1987 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार
2. 1988 बैच की आईएएस जूथिका पाटणकर
3. 1993 बैच के आईएएस विकास गोठलवाल
Published on:
05 Jul 2023 02:14 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
