
हल्द्वानी में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई
conspiracy of violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार देर रात सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद बवाल हो गया। जानकारी मिलते ही सैकड़ों की तादात में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ जुटने की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उसी दौरान कुछ संगठन और अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकालकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार तक भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया।
भक्त प्रहलाद की प्रतिमा तोड़ने की घटना हल्द्वानी के बनभूलपुरा के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित की। इस दौरान मौके पर जमा हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए और उनकी ठेलियां हटाने लगे। बता दें कि बनभूलपुरा वही क्षेत्र है, जहां, इसी साल फरवरी में भीषण दंगा भड़का था। दंगाइयों ने पुलिस थाना सहित सैकड़ों गाड़ियां फूंक डाली थी। करीब दो सौ कर्मचारी उस दंगे में घायल हो गए थे। कई लोगों की दंगे में मौत भी हो गई थी।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से होलिका ग्राउंड के चारों ओर लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग उठाई। देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
29 Oct 2024 05:37 pm
Published on:
24 Sept 2024 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
