Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ी, शहर में फिर दंगे की साजिश!

conspiracy of violence:उत्तराखंड के हल्द्वानी में भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़कर शहर को फिर से दंगे की आग में झोंकने की साजिश रची गई। मूर्ति खंडित होने से शहर में आधी रात बवाल हो गया। हालांकि प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 24, 2024

There was an uproar in Haldwani after the idol of devotee Prahlad was broken

हल्द्वानी में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई

conspiracy of violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार देर रात सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद बवाल हो गया। जानकारी मिलते ही सैकड़ों की तादात में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ जुटने की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उसी दौरान कुछ संगठन और अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकालकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार तक भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया।

बनभूलपुरा के पास हुई बड़ी साजिश

भक्त प्रहलाद की प्रतिमा तोड़ने की घटना हल्द्वानी के बनभूलपुरा के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित की। इस दौरान मौके पर जमा हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए और उनकी ठेलियां हटाने लगे। बता दें कि बनभूलपुरा वही क्षेत्र है, जहां, इसी साल फरवरी में भीषण दंगा भड़का था। दंगाइयों ने पुलिस थाना सहित सैकड़ों गाड़ियां फूंक डाली थी। करीब दो सौ कर्मचारी उस दंगे में घायल हो गए थे। कई लोगों की दंगे में मौत भी हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले 40 हजार कर्मियों को बड़ी सौगात, चार फीसद बढ़ेगा डीए

होलिका ग्राउंड से ठेले हटाने की मांग

आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से होलिका ग्राउंड के चारों ओर लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग उठाई। देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।