बनभूलपुरा के पास हुई बड़ी साजिश
भक्त प्रहलाद की प्रतिमा तोड़ने की घटना हल्द्वानी के बनभूलपुरा के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित की। इस दौरान मौके पर जमा हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए और उनकी ठेलियां हटाने लगे। बता दें कि बनभूलपुरा वही क्षेत्र है, जहां, इसी साल फरवरी में भीषण दंगा भड़का था। दंगाइयों ने पुलिस थाना सहित सैकड़ों गाड़ियां फूंक डाली थी। करीब दो सौ कर्मचारी उस दंगे में घायल हो गए थे। कई लोगों की दंगे में मौत भी हो गई थी। ये भी पढ़ें:-
दिवाली से पहले 40 हजार कर्मियों को बड़ी सौगात, चार फीसद बढ़ेगा डीए होलिका ग्राउंड से ठेले हटाने की मांग
आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से होलिका ग्राउंड के चारों ओर लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग उठाई। देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।