लखनऊ

अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी, हर शिक्षक भर सकता है दस विकल्प

Compulsory Transfers:शिक्षा विभाग में अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को जारी हो जाएगी। तबादलों की जद में आ रहे शिक्षकों को 20 अप्रैल तक आवेदन और विकल्पों का निर्धारण करना होगा।

less than 1 minute read
Mar 22, 2025
Income Tax officers transferred in MP

Compulsory Transfers:अनिवार्य तबादलों की जद में आ रहे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी हो रही है। दरअसल, उत्तराखंड में सुगम और दुर्गम में लंबे समय से तैनात शिक्षकों का अनिवार्य तबादला होना है। इसके तहत दुर्गम में तैनात शिक्षकों को सुगम जबकि सुगम में तैनात शिक्षकों को दुर्गम स्कूलों में भेजा जाएगा। राज्य में अनिवार्य तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक सभी को अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के संबंध में जरूरी गाइडलाइन जारी की है।

ऑनलाइन मिलेगी जानकारी

अनिवार्य तबादले के जद में अ रहे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी होने वाली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशकके मुताबिक 15 अप्रैल को www.schooleducation.uk.gov.inविभागीय वेबसाइट पर जारी होने वाली सूची में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी सभी शिक्षकों का ब्योरा रहेगा। साथ ही रिक्त पदों का विवरण भी शामिल होगा। हर शिक्षक को दस विकल्प देने का अधिकार होगा। वेबसाइट पर दर्शाए जाने वाले रिक्त पदों के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे।

Published on:
22 Mar 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर