
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नारायन गार्डेन मोहल्ले में रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी के घर से साढ़े अठारह लाख रुपए चोरी हो गये। सोमवार को पीड़ित संजय प्रताप सिंह S/O शिव कुमार सिंह घर पहुंचे तो देखा कि बाहर से ताला बंद था, लेकिन अंदर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए पड़े थे। सामान अस्त-व्यस्त था। डायल 112 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात का निरीक्षण किया। संजय सिंह की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश तेजी से जुट गई है।
बिजली विभाग शक्ति भवन में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात संजय सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि 10 मार्च को ऑफिस से ही वह अपनी ससुराल गोंडा चला गया था। घर पर उनकी मां और छोटा भाई था। अगले दिन वह भी घर के मेन गेट पर ताला लगाकर बहराइच स्थित पैतृक बढ़ई चल में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गये। 15 मार्च को जब संजय घर लौटे तो मेन गेट पर ताला लटका था, लेकिन अंदर के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
कीमती गहने और नकदी चोरी
पुलिस को दी गई तहरीर में संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अलमारी में उनकी पत्नी, भाभी और मां के जेवरात रखे हुए थे, जो सब चोरी हो गये। उन्होंने बताया कि सोने-चांदी के कीमती गहनों के अलावा एक हीरे की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा सेफ में रखे नगद 15000 रुपए भी चोरी हो गये।
Published on:
16 Mar 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
