26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ : मेन गेट पर पड़ा रहा ताला और अंदर हो गई लाखों की चोरी, FIR दर्ज

- लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस- शक्ति भवन में सहायक लेखाकार पद पर तैनात कर्मचारी के घर से चोरी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Mar 16, 2021

lko.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नारायन गार्डेन मोहल्ले में रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी के घर से साढ़े अठारह लाख रुपए चोरी हो गये। सोमवार को पीड़ित संजय प्रताप सिंह S/O शिव कुमार सिंह घर पहुंचे तो देखा कि बाहर से ताला बंद था, लेकिन अंदर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए पड़े थे। सामान अस्त-व्यस्त था। डायल 112 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात का निरीक्षण किया। संजय सिंह की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश तेजी से जुट गई है।

बिजली विभाग शक्ति भवन में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात संजय सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि 10 मार्च को ऑफिस से ही वह अपनी ससुराल गोंडा चला गया था। घर पर उनकी मां और छोटा भाई था। अगले दिन वह भी घर के मेन गेट पर ताला लगाकर बहराइच स्थित पैतृक बढ़ई चल में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गये। 15 मार्च को जब संजय घर लौटे तो मेन गेट पर ताला लटका था, लेकिन अंदर के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कीमती गहने और नकदी चोरी
पुलिस को दी गई तहरीर में संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अलमारी में उनकी पत्नी, भाभी और मां के जेवरात रखे हुए थे, जो सब चोरी हो गये। उन्होंने बताया कि सोने-चांदी के कीमती गहनों के अलावा एक हीरे की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा सेफ में रखे नगद 15000 रुपए भी चोरी हो गये।

यह भी पढ़ें : IPS पर गंभीर आरोप लगाकर युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत