27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड : नए साल में मिलेंगीं 31 छुट्टियां, जानें कब रहेंगे सरकारी अवकाश

उत्तराखंड में वर्ष 2024 में 31 सरकारी अवकाश होंगे। इसके लिए सरकार ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत राज्य में सार्वजनिक और निर्बंधित समेत विभिन्न श्रेणियों में कार्मिकों को 27 से 31 अवकाश मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 27, 2023

secretariat.jpg

उत्तराखंड सचिवालय

सरकार ने वर्ष 2024 के लिए अवकाश की सूची जारी कर दी है। सार्वजनिक और निर्बंधित समेत विभिन्न श्रेणियों में कार्मिकों को 27 से 31 अवकाश मिलेंगे। सचिव विनोद कुमार सुमन ने अवकाशों की सूची से संबंधित आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक वर्ष 2024 में 25 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। साथ ही निर्बधित अवकाश की संख्या 17 रहेगी। इसके अलावा जिलों में डीएम विवेक के अनुसार तीन अवकाश कर सकते हैं। उन दिनों सचिवालय और पांच दिन के सप्ताह वाले सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

इन दिनों रहेंगे अवकाश

सचिवालय कर्मचारियों को 25 सार्वजनिक और दो निर्बंधित अवकाश मिलेंगे। शेष राज्य कर्मचारियों को इनके साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा, गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस पर चार अतिरिक्त अवकाश का लाभ भी मिलेगा।

इन छुट्टियों को खा रहा रविवार

साल 2024 में गोवर्धन पूजा और दशहरा शनिवार के दिन है। वहीं, होलिका दहन, अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती रविवार के दिन हैं। रविवार को पड़ने वाले पर्व इन छुट्टियों को निगल जाएंगे। यदि ये पर्व रविवार को नहीं पड़ते तो कर्मियों को अतिरिक्त अवकाश मिल जाते।

12 नवंबर को इगास की छुट्टी

सूची में ईगास और बग्वाल के अवकाश को लेकर तस्वीर साफ कर दी गई है। इस पर्व की छुट्टी 12 नवंबर को रहेगी। छठ पूजा के लिए सात नवंबर और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को निर्बंधित अवकाश में रखा गया है।