6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका मकसद पुलिस को परेशान करना था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nazia Naaz

Jan 02, 2023

गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही पुलिस फौरन अलर्ट हो गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मंदिर के महंत CM योगी आदित्यनाथ हैं।

जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे

मिली जानकारी के मुताबिक, एक सिरफिरे युवक ने डायल-112 पर कॉल करके मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। धमकी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस फौरन मामले की जांच में जुट गई। मगर मंदिर से कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा।

पुलिस को परेशान करना था युवक का मकसद

पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जुट गई। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका मकसद पुलिस को परेशान करना था।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की चिट्ठी पर मायावती ने दिया जवाब, दी शुभकामनाएं

सिरफिरा है धमकी देने वाला युवक

इस पूरे मामले पर एसएसपी पीआरओ सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “एक सिरफिरे व्यक्ति ने ऐसा किया है। फिलहाल वह गिरफ्त में है और पूछताछ चल रही है। ”

बिहार का है रहने वाला

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के तौर पर हुई है। आरोपी कुर्बान गोरखनाथ इलाके में रहकर बेकरी की दुकान पर काम करता है। कुर्बान अली ने रविवार को पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुस गए हैं। वह ब्लास्ट करने वाले हैं।