लखनऊ

Weather Update:लखनऊ में जल्द होगी गुलाबी ठंड की दस्तक, जानें IMD पूर्वानुमान

Weather Changed in UP: रायबरेली सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगा बादलों का गर्जना, जिसको लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, साथ ही सभी को सावधान रहने के लिए कहा।

2 min read
Oct 02, 2023
UP Weather Update

UpWeather Alert: मौसम ने ली अचानक से करवट धूप में दिख रही हल्की सी नमी , आठ ही हवा की रफ़्तार में लगी ब्रेक , लखनऊ के मौसम में बदलो का आना - जाना दिख रहा है लेकिन बारिश के आसार नहीं है। धूप छाव की लुकाछिपी साफ दिख रही है। उसके भी मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है।


मौसम विभाग का ताजा अपडेट
रायबरेली , प्रतपगढ़ , फतेहपुर , अमेठी , कौशाम्बी ,सुल्तानपुर , अयोध्या , उन्नाव , बाराबंकी , गोंडा , अचानक तेज हवा , आकाशीय बिजली के साथ मेघ गर्जन की सम्भवना है , कुछ जिलों में 30 से 40 की रफ़्तार से हवा चलेगी


खनऊ में एक और हफ्ते का मेहमान मानसून

मानसून को नवाबो के शहर की मेहमाननवाजी इतनी अच्छी लगी कि जाते-जाते एक हफ्ते और यहां डेरा डालने के आसार बढ़ गए है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह कहते हैं कि चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह ज्यादा ठहर सकता है। 30 सितंबर की रात से दो अक्टूबर तक बारिश के आसार बन रहे हैं।

दोपहर में लखनऊ में अचानक हुई बारिश से मौसम में नमी आई। हालांकि ये बारिश कुछ ही इलाकों में हुई। हजरतगंज में ही कुछ दूर पर बरसात हुई, तो बाकी जगह सूखा रहा। अतुल कुमार सिंह कहते हैं कि धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसके कारण कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई।


इन जिलों में बारिश की चेतावनी
गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर शामिल है। इसके अलावा वाराणसी, जौनपुर, भदोही, कुशीनगर, गोरखपुर में हल्की बारिश के साथ तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। देवरिया, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाके में आसमान साफ रहेगा। मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Published on:
02 Oct 2023 08:59 am
Also Read
View All

अगली खबर