
योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री का 'झमाझम नाच राजे' टिकटॉक वीडियो वायरल
लखनऊ. टिक टॉक ऐप हर वर्ग के लोगों के बीच प्रसिद्ध है। आजकल हर कोई टिक टॉक (Tik Tok) पर कॉमेडी, सीरियस, एजुकेशन संबंधित क्रिएटिव वीडियो बनाता है। तरह-तरह के वीडियो बनाकर इस ऐप के माध्यम से लोग खुद को सेलिब्रिटी बनाने की जदोजहद में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार के मंत्री बाबीराम निषाद का टिकटॉक वीडियो सामने आया है। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कार्टून हेलमेट के साथ बाइक चलाते मंत्री
बता दें कि बाबूराम निषाद योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। वे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष भी हैं। उनका टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बनियान पहने कार्टून स्टाइल में बाइक चलाते हुए हैं और गाने की धुन पर झूम रहे। इनका वर्चुअल हेलमेट लगाकर, वर्चुअल मोटरसाइकिल पर सवार होकर झूमते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में 'झमाझम नाच राजे... ढमा ढमा ढोल बाजे' गाना बज रहा।
Published on:
25 Sept 2019 02:19 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
