
7 जिलों में भारी बारिश का रेड
Heavy rain with thunderstorm: प्रदेश में आज भारी बारिश का ट्रिपल अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने अभी-अभी मौसम की ताजा अपडेट देते हुए बताया कि लखनऊ सहित लखीमपुर खीरी हरदोई सीतापुर बाराबंकी उन्नाव और कानपुर देहात में भारी बारिश की संभावना है।
Today IMD Orange Alert: आज इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
बदायूं बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर देहात हमीरपुर फतेहपुर रायबरेली अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या गोंडा बहराइच और श्रावस्ती में मॉडरेट रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
Today IMD Yellow Alert: आज इन जिलों में है येलो अलर्ट
जौनपुर आजमगढ़ अंबेडकर नगर बस्ती संत कबीर नगर सिद्धार्थ नगर बलरामपुर औरैया मैनपुरी एटा काशीराम नगर अलीगढ़ बुलंदशहर अमरोहा मुरादाबाद और रामपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
इन जिलों में आज भारी बारिश 12, 13 सितंबर को आंधी तूफान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में शुक्रवार और शनिवार दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:घोसी में हार के बाद भी बनूंगा मंत्री, ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात
ये है मॉनसून की स्थिति Monsoon Update today
मौसम विभाग के अनुसार एक मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, रायसेन, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजर रही है। वही ट्रफ फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक जा रही है। जो औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक फैली है। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब मध्य मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है। जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। ईस्ट वेस्ट शियर जोन समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के बीच 21 डिग्री उत्तर में लगभग अक्षांश पर चलता है। यह सिस्टम में यूपी में बारिश के लिए जिम्मेदार हैं।
Published on:
11 Sept 2023 06:16 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
