नंदिता मोरारजी या नम्रता सदाना, जो नगमा के नाम से जानी जाती हैं। नगमा ने नौ भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी आैर मराठी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का जबरदस्त परिचय दिया। नगाम कांग्रेस नेता हैं और वक्त-वक्त पर कांग्रेस के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा भी लेती हैं। हिन्दी फिल्मों में अपने जमाने में वह खास मुकाम पर रह चुकी हैं। यही वजह रही कि राजनीति में ग्लैमर आैर अपनी टिप्पणियों के दम पर उन्होंने जल्द ही अपना सिक्का जमा लिया, और देशभर में नगमा के चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ गर्इ। लोकसभा 2014 में नगमा ने मेरठ-हापुड़ सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गईं, लेकिन चुनाव में सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी रहीं और उनके पहले रोड शो से लेकर हर चुनावी व गैर चुनावी कार्यक्रम में खूब भीड़ उमड़ी।