
लखनऊ. 22 फरवरी दिन शुक्रवार के दिन अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी रिलीज हुई टोटल धमाल मूवी (Total Dhamaal Movie) ने लखनऊ के सिनेमा घरों में धूम मचा दी है। टोटल धमाल फिल्म (Total Dhamaal Film) की कहानी कॉमेडी ड्रामा के आधार पर पेश की गई है। लखनऊ से उज्जवल यादव का कहना है कि टोटल धमाल 2019 की ऐसी कॉमेडी ड्रामा मूवी है लोग अपनी हंसी को भी रोक ही नहीं पाएंगे।
यह रही टोटल धमाल 2019 की मूवी की कहानी
टोटल धमाल 2019 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में 10-12 लोगों को पैसों के पीछे भागते हुए दिखाया गया है जो किसी एक व्यक्ति के 50 करोड़ रुपए को हासिल करना चाहते हैं। टोटल धमाल फिल्म में उस वक्त मजा आता हैं जब एक व्यक्ति मरने से पहले अपने 50 करोड़ रुपए का राज लोगों को बताता हैं। पैसों का राज जानने के बाद सभी लोग चार टीम बनाकर 50 करोड़ रुपए की खोज शुरू कर देते हैं। अंत में फैसला यह होता है कि जो सबसे पहले जनकपुर पहुंच जाएंगा सारा पैसा उसी का होगा।
इस बात पर सहमति जताते हुए सभी टीमें 50 करोड़ रुपए की खोज के लिए जनकपुर के लिए रवाना हो जाती हैं। जनकपुर पहुंचने के लिए इन सभी लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही लखनऊ निवासी उज्जवल यादव ने बताया कि पैसे की खोज में लगे जुटे सभी सितारे फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। हंसाने के मामले में तो संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख बाजी मार ले गए। इन सितारों की पंच लाइन बोलने का स्टाइल और टाइमिंग बहुत ही शानदार रही है।
ऑनलाइन देखने के लिए सर्च करने में लगे लोग
टोटल धमाल 2019 मूवी देखने के लिए यूपी के लोग ऑनलाइन देखने के लिए सर्च करने में लगे हुए हैं ताकि वह इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल पर टोटल धमाल मूवी देख सकें। जिससे उन्हें सिनेमा घरों में ज्यादा पैसे खर्च न करना पड़े। इसके सात ही कुछ लोग तो अपने में टोटल धमाल मूवी डाउनलोड करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद, टोटल धमाल फिल्म के निर्माताओं ने पाकिस्तान में टोटल धमाल मूवी रिलीज न करने का फैसला लिया हैं। टोटल धमाल फिल्म के निर्माताओं के इस फैसले के बाद यह फिल्म पाकिस्तान में जारी नहीं की गई हैं।
Updated on:
25 Mar 2019 04:17 pm
Published on:
22 Feb 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
