8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यातायात पुलिस की नई व्यवस्था, अब चालान के बाद जुर्माने का करना होगा डिजिटल भुगतान

यूपी की यातायात पुलिस अब और हाईटेक हो रही है। यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था के तहत अब वाहनों का जैसे ही चालान होगा तो उसके जुर्माने की राशि का तुरंत ही डिजिटल भुगतान करना होगा। इस नई सुविधा के लिए पोस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन का प्रयोग किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
यातायात पुलिस की नई व्यवस्था, अब चालान के बाद जुर्माने का करना होगा डिजिटल भुगतान

यातायात पुलिस की नई व्यवस्था, अब चालान के बाद जुर्माने का करना होगा डिजिटल भुगतान

यूपी की यातायात पुलिस अब और हाईटेक हो रही है। यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था के तहत अब वाहनों का जैसे ही चालान होगा तो उसके जुर्माने की राशि का तुरंत ही डिजिटल भुगतान करना होगा। इस नई सुविधा के लिए पोस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन का प्रयोग किया जाएगा। डिजिटल भुगतान की नई व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों की ट्रैफिक पुलिस को करीब 10,000 पोस मशीनों से लैस किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू करने के लिए प्रथम चरण के लिए 2000 मशीनें आ गई हैं। इनमें से 50 लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को मिली हैं, जिनका ट्रायल शुरू हो गया है। वर्तमान में चालान का जुर्माना एसपी ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय या अन्य निर्धारित स्थानों पर ही जमा करने की सुविधा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पोस मशीन से डिजिटल पेमेंट कराने के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी एसबीआई को दी गई है।

डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था

चालान की रकम ऑनलाइन भी जमा की जा सकती है। और अब मौके पर ही डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की गई है। एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, वाहन का चालान होने पर चौराहों के ट्रैफिक पुलिस बूथ पर पोस मशीन के जरिए डेबिट कार्ड अथवा क्यूआर कोड स्कैन करके भी चालान का डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - खुशखबर, यूपी में मिले लुप्तप्राय दुर्लभ प्रजाति के राज गिद्ध

एसबीआई देगा प्रशिक्षण

अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पोस मशीन से डिजिटल पेमेंट कराने के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी एसबीआई के स्टाफ को दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को एसबीआई के कर्मचारी पुलिस को इसके टिप्स देंगे। इस मशीन के जरिए पुराने चालान भी जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पोस मशीनों को यूपीआई पेमेंट के लिए एक्टिवेट कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - अयोध्या की सरयू नदी में पति ने पत्नी को किया किस तो उसे चुकानी पड़ी भारी कीमत जानें