
Traffic Challan: कहीं घूमने जाना हो या किसी काम से बाहर जाना हो, अगर अपनी गाड़ी से जाने का प्लान है तो आपको गाड़ी से जुड़े जरूरी कागज अपने पास रखने होते हैं। ऐसा हुआ भी होगा कि जब आपका सामना ट्रैफिक पुलिस से हुआ हो। अगर आपके पास गाड़ी के कंप्लीट पेपर हैं तब तो आप बच जाते हैं। लेकिन अगर पेपर कंप्लीट नहीं हैं तो आपको चालान भरना पड़ता है। ये चालान 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के हो सकते हैं। लेकिन अब आपको चालान भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि चालान भरना अब बीती बात हो चुकी है और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आप बिना गाड़ी के पेपर्स के भी घूमेंगे तब भी आपका चालान नहीं होगा। अगर यकीन नहीं तो चलिए आपको पूरी बात समझाते हैं।
नहीं कटेगा चालान
बता दें कि अगर आप किसी कारणवश अपना ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी के जरूरी कागज भूल गए हैं और रास्ते में आपक सामना ट्रैफिक पुलिस से हो जाता है तो आपको घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं करेगी। क्योंकि आज हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आसानी से पेपर्स ना होने के बावजूद बचा जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी और आपकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा।
ये ऐप है समाधान
अगर आपको लग रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है तो हम आपको बता रहे हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जो आपकी समस्या का समाधान कर सकता है। दरअसल, जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है डिजी लॉकर ऐप, और इसकी ख़ास बात ये है कि ये एक सरकारी ऐप है और इसमें आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित कर सकते हैं। इसलिए इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में गाड़ी से जुड़े सभी पेपर्स को सेव कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आपको हर जगह पेपर्स साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Published on:
29 Apr 2022 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
