
24 लाख नौकरियों के पद खाली फिर भी बढ़ रही बेरोजगारी की मार
लखनऊ. देश के आधे से ज्यादा युवा अच्छी नौकरी की तलाश में है। हाई प्रोफाइल स्कूल में पढ़ाई कर डिग्री लेने के बाद भी मनचाही नौकरी आज के युवाओं को नहीं मिल रही। लिहाजा ऐसे समय में जॉबलेस ग्रोथ की बहस छिड़ी हुई है। केंद्र और राज्य सरकार में कई तरह के 24 लाख पद खाली हैं। 8 फरवरी को राज्यसभा में हुए सवाल जवाब में यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों (9 लाख) और माध्यमिक शिक्षकों (1.1 लाख) के पद खाली हैं। इसी का साथ खाली पोस्ट में पुलिस फोर्स दूसरे नंबर पर है, जहां 5.4 लाख पोस्ट खाली है।
इन प्रमुख कारणों से पुलिस रेशियो कम
बात अगर भारत में जनसंख्या की करें, तो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में इस लिहाज से पुलिस का रेशियो सबसे कम है। इनका प्रमुख कारण है पेंडिग केस फाइल और सजा की दर कम होना। पुलिस पर केस का दबाव है, जिससे जांच प्रभावित होती है। इसी तरह करोड़ों पेंडिंग केस पड़े होना जिस वजह से न्यायपालिका में इनके तमाम पद खाली हैं।
स्टेट आम्र्ड पुलिस में 90,000 पोस्ट खाली
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलेपमेंट के आंकड़ों के मुताबिक 27 मार्च को लोकसभा में हुए सवाल जवाब में यह बात सामने आई थी कि सिविल और डिस्ट्रिक्ट आम्र्ड पुलिस में 4.4 लाख पद खाली है। स्टेट आम्र्ड पुलिस में 90,000 पोस्ट खाली हैं। ये पद राज्य सरकारों के अधीन हैं क्योंकि ये लॉ एंड ऑर्डर स्टेट सूची में आते हैं। वहीं 18 जुलाई को लोकसभा में दिए गए एक सवाल के जवाब में यब बताया गया कि देशभर की अदालतों में 5800 पद खाली हैं। इसके अलावा राज्यसभा में 14 और 19 मार्च और लोकसभा में 4 अप्रैल को यह बात सामने आई कि डिफेंस सर्विसेज और पैरामिलिटरी फोर्सेज में 1.2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें पैरामिलिटरी फोर्सेज में 61 हजार औप डिफेंस सर्विसेज में 62 हजार पद खाली हैं।
रेलवे में 2.5 लाख पद खाली
रेलवे जॉब्स की बात करें, तो इसमें नॉन गजेटेड स्टाफ में 2.5 लाख पद खाली है। इनमें 89000 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी में दो नोटिफिकेशन जारी किए गए थे।
Published on:
06 Aug 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
