लखनऊ

Budaun News: बदायूं में गंगा एक्सप्रे-वे के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत

Budaun News: बदायूं में गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। बदायूं में धान की रोपाई करने जा रहे थे। बारिश होने से गड्ढे में पानी भर गया था। मौत के बात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

less than 1 minute read
Jul 01, 2023

एपुुरा गांव का है मामला
घटना बिसौली तहसील क्षेत्र के एपुरा गांव का है। गांव के पास मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। मिट्टी खोदी गई है। हाई-वे के आसपास कई गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर था, आज एपुरा गांव निवासी फुरकान पुत्र तस्वर अली और यामीन पुत्र शफी अपने खेतों पर धान की रूपाई करने जा रहे थे।

गड्ढे में डूब गए बच्चे
उसी दौरान हाईवे के लिए बनाई जा रही पुलिया के पास जाकर फिसल गए और गड्डे में डूब गए। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और फिर गड्ढे से दोनों बच्चों को 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया। डॉक्टर के पास दोनों को ले जाने के बाद डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चे मृत घोषित कर दिए गए।

पहले ही एक बच्चे की हो चुकी मौत
एसडीएम विसौली विजय मिश्रा ने घटना को लेकर बताया कि दोनों शव को कब्जे में ले लिया गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। पहले भी एक बच्चे की मौत हुई,जिसमें लापरवाही देखने को मिला। ठेकेदार के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
01 Jul 2023 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर