
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला शनिवार को विधानसभा में भी उठा। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ये मुद्दा उठाया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी ने ही पाला।
अतीक को सपा ने सांसद, विधायक बनाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतीक अहमद का नाम उमेश पाल की हत्या में आया है। इस मामले में सपा हमारे ऊपर सवाल उठा रहे हैं लेकिन अतीक को सपा ने ही पाला है।
सीएम ने कहा, अतीक अहमद को 1996 में विधायक और 2004 में सांसद सपा ने बनाया। इस पर अखिलेश यादव ने उनको टोकते हुए कहा कि अतीक अहमद इस समय बसपा में हैं और बसपा से भाजपा की दोस्ती है। ऐसे में मुख्यमंत्री अतीक की पार्टी का नाम नहीं ले रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड सीएम योगी ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इस मामले में जो दोषी होंगे सख्त सजा मिलेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा, सपा के लोग माफिया के सरपरस्त हैं। अपराध के अलावा इन लोगों ने कुछ सीखा नहीं है। आज की सरकार में माफियाओं की कमर टूटी हुई है। हम किसी को नहीं बख्शेंगे, माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा।
Updated on:
25 Feb 2023 01:08 pm
Published on:
25 Feb 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
