
लखनऊ. बीएड के आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर दिए गए बीएड के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करने और फॉर्म पूरा करने के लिए अंतिम तारीख 24 मार्च निर्धारित थी जिसमें एलयू ने बढ़ोतरी करते हुए 25 मार्च कर दिया है। हालांकि, 25 मार्च तक वे ही फॉर्म या फीस भर पाएंगे जो शुक्रवार तक रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल को ही आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने लॉग इन के माध्यम से विवि के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार विवि ऑनलाइन काउंसलिंग करवाने जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बार काउंसलिंग केंद्रों पर नहीं आना होगा।
बढ़ाई गई थी अंतिम तिथि
बीएड आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 23 मार्च कर दी गई थी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया बीएड के दो वर्षीय कोर्स में आवेदन की रफ्तार इस बार बीते साल के मुकाबले धीमी है। बीएड के लिए अभी तक केवल 61 हजार कैंडीडेट्स ने ही आवेदन किया है। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने बीएड में दाखिले के लिए आवेदन किया था।बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। एनके खरे ने बताया कि अभी तक आवेदन फॉर्म भरने के लिए 1.5 लाख कैंडीडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और इसमें से 72 हजार ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था। ऐसे में आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
दो साल के बीएड ने गिराया रुझान
इस गिरते रुझान के लिए जानकार पाठ्यक्रम की समय सीमा बढ़ाकर दो साल किए जाने को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सिर्फ पढ़ाने का तरीका सिखाया जाता है। इसके लिए एक साल का समय पर्याप्त है। सिर्फ राजधानी ही नहीं प्रदेश भर में वर्तमान में अच्छे शिक्षकों की भारी कमी है। प्राइवेट स्कूलों को शिक्षक मिल ही नहीं रहे हैं। एक सीट के लिए आवेदन भले ही 50 आ रहे हो लेकिन योग्य शिक्षक नहीं है। हाल में ही शहर के निजी स्कूलों ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की डिमांड सामने आई थी। पिछले दिनों नामचीन स्कूलों ने आवेदन भी मांगे थे। करीब एक हजार से ज्यादा शिक्षक और दो हजार से ज्यादा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए आवेदन लिए गए थे। लेकिन, योग्य शिक्षकों की भारी कमी सामने आई।
किस साल कितने आवेदन
साल -कैंडीडेट्स
2015 -1.80 लाख
2016 -2.03 लाख
2017- 4.50 लाख
Published on:
23 Mar 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
